अल रैयान। फीफा विश्व कप 2022 (FIFA World Cup 2022) में कप्तान रॉबर्ड लेवांडोवस्की के पहले गोल की मदद से पोलैंड ने शनिवार को ग्रुप-सी मुकाबले में सऊदी अरब (Saudi Arab) को 2-0 से मात दी है। एजुकेशन सिटी स्टेडियम (Education City Stadium) पर खेले गये मैच में ज़ीलींस्की (39वां मिनट) ने पोलैंड (Poland) को बढ़त दिलाई, जबकि लेवांडोवस्की ने 89वें मिनट में गोल करके अपनी टीम के लिये तीन अंक सुनिश्चित किये। पहले मैच में अर्जेंटीना को हराकर विश्व कप इतिहास के सबसे बड़े उलटफेरों में से एक को अंजाम देने वाला सऊदी अरब (Saudi Arab) इस मैच में भी शानदार लय में नजर आया, हालांकि पोलैंड (Poland) का डिफेंस उनके ऊपर भारी पड़ा।
ज़ीलींस्की के गोल के चार मिनट बाद सऊदी (Saudi Arab) को पेनल्टी कॉर्नर मिला। लियोनेल मेसी की टीम के खिलाफ पहले मैच में गोल करने वाले सालेम अलदौसरी ने गोल का प्रयास किया, जिसे पोलैंड (Poland) के गोलकीपर वोईशेख स्टेश्ने ने रोक लिया। मोहम्मद अल बुरैक ने एक बार फिर बॉल को नेट तक पहुंचाना चाहा, लेकिन वह भी स्टेश्ने को पार नहीं कर सके। पोलैंड एक जीत और एक ड्रॉ के साथ ग्रुप-सी में पहले स्थान पर आ गयी, जबकि सऊदी अरब (Saudi Arab) एक जीत और एक हार के साथ दूसरे स्थान पर है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।