Lanka Premier League : कुशल परेरा और एंजेलो मैथ्यूज एलपीएल का हिस्सा नहीं होंगे Social Media
खेल

Lanka Premier League : कुशल परेरा और एंजेलो मैथ्यूज एलपीएल का हिस्सा नहीं होंगे

कुशल परेरा, एंजेलो मैथ्यूज और धनंजय डीसिल्वा जैसे बड़े नाम इस बार लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) का हिस्सा नहीं होंगे।

Author : News Agency

कोलम्बो। कुशल परेरा, एंजेलो मैथ्यूज और धनंजय डीसिल्वा जैसे बड़े नाम इस बार लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) का हिस्सा नहीं होंगे। इनके अलावा टी20 विश्वकप दल में शामिल कुछ और खिलाड़ी भी एलपीएल के ड्राफ़्ट से बाहर है। कुछ और खिलाड़ी जो एलपीएल से बाहर हैं उनमें विकेटकीपर बल्लेबाज मिनोद भनुका और दिनेश चांडीमल शामिल हैं जबकि अकिला धनंजया और प्रवीण जयविक्रमा जैसे स्पिनर का नाम भी नदारद है, तो वहीं शीर्ष क्रम के बल्लेबाज सदीरा समराविक्रमा भी ड्राफ़्ट से बाहर हैं, जबकि इन सभी खिलाड़ियों ने श्रींलका के लिए पिछले कुछ महीनों में टी20 अंतर्राष्ट्रीय खेला था या खेल रहे हैं।

इन हैरान करने वाले नामों को छोड़ दिया जाए तो कई विदेशी खिलाड़ियों को लंका प्रीमियर लीग का हिस्सा एक बार फिर बनाया जा रहा है। इनमें क्रिस गेल, फाफ डुप्लेसी, तबरेज शम्सी, इमरान ताहिर, नजीबउल्लाह जादरान, तस्कीन अहमद और मोहम्मद हफ़ीज शामिल हैं। ये सभी अलग-अलग फ़्रेंचाइजी की ओर से खेलेंगे लेकिन इनमें से कितने उस समय उपलब्ध रह पाते हैं, ये देखना होगा।

एलपीएल का पहला सत्र काफ़ी क़ामयाब माना गया गया था, हालांकि पिछली बार की पांच में से तीन फ़्रेंचाइजियों का मालिकाना हक़ इस सत्र बदल गया है। सिर्फ गॉल ग्लैडिएटर्स ही हैं जिनका वही नाम है जो पहले सीजन में भी था। एलपीएल 4 से 23 दिसंबर के बीच प्रस्तावित है, जिसका पहला राउंड कोलंबो में खेला जाएगा और फिर अगले चरण के लिए कारवां हंबनतोता रवाना होगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT