लखनऊ सुपर जायंट्स के कोच बन सकते हैं लैंगर Social Media
खेल

लखनऊ सुपर जायंट्स के कोच बन सकते हैं लैंगर

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर और कोच जस्टिन लैंगर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स के कोच बन सकते हैं।

News Agency

मुंबई। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर और कोच जस्टिन लैंगर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स के कोच बन सकते हैं। क्रिकबज की ओर से सोमवार को प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, लैंगर सुपर जायंट्स के साथ जुड़े हुए हैं और अगर बातचीत अच्छी रही तो वह अगले सीजन से टीम की कमान संभाल सकते हैं। रिपोर्ट में आईपीएल सूत्रों के हवाले से कहा गया कि लैंगर और सुपर जायंट्स के बीच कई दौर बातचीत हो चुकी है। लैंगर इससे पहले ऑस्ट्रेलिया को टी20 विश्व कप 2021 जिताने के अलावा शुरुआती चार वर्षों में तीन बार बिग बैश लीग (बीबीएल) जीतने वाली पर्थ स्कॉर्चर्स की कमान संभाल चुके हैं।

सुपर जायंट्स या लैंगर में से किसी ने भी इस विषय पर कोई जानकारी नहीं दी है। रिपोर्ट के अनुसार, फ्रेंचाइजी प्रबंधन ने संभावित कोचिंग स्टाफ परिवर्तन पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। लैंगर फिलहाल किसी भी कोचिंग अनुबंध में नहीं हैं। गौरतलब है कि 2022 में स्थापित हुई फ्रेंचाइजी की कोचिंग की जिम्मेदारी अब तक एंडी फ्लावर के हाथों में थी जिनका अनुबंध 2023 में समाप्त हो गया। सुपर जायंट्स के सहयोगी स्टाफ में अन्य बदलावों के बारे में कोई चर्चा नहीं हुई है इसलिये मोर्ने मोर्कल, जोंटी रोड्स और विजय दहिया के क्रमशः गेंदबाजी, क्षेत्ररक्षण और सहायक कोच के रूप में बने रहने की उम्मीद है।

फ्लावर के मार्गदर्शन में, केएल राहुल की अगुवाई वाली सुपर जायंट्स दोनों सीज़न में प्लेऑफ तक पहुंची लेकिन फाइनल में जगह बनाने से चूक गई। वे लीग चरण में दोनों बार तीसरे स्थान पर रहे। रिपोर्ट में कहा गया कि आईपीएल की अन्य टीमों में भी कोचिंग में बदलाव की उम्मीद है। जिन टीमों ने लीग में बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं किया वे कथित तौर पर नये कोच की तलाश कर रही हैं। पिछले सीजन में सातवें स्थान पर रही कोलकाता नाइट राइडर्स हालांकि चंद्रकांत पंडित के नेतृत्व में अपने मौजूदा सेटअप को बनाए रख सकती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT