लक्ष्य सेन ऑल इंग्लैंड ओपन के सेमीफाइनल में Social Media
खेल

लक्ष्य सेन ऑल इंग्लैंड ओपन के सेमीफाइनल में

भारत के स्टार शटलर लक्ष्य सेन ने आल इंग्लैंड ओपन के क्वार्टर फाइनल में पूर्व चैंपियन मलेशिया के ली जी जिया को राेमांचक मुकाबले में हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

Author : News Agency

हाइलाइट्स :

  • आल इंग्लैंड ओपन।

  • भारत के शटलर लक्ष्य सेन ने क्वार्टर फाइनल में मलेशिया के ली जी जिया को हराया।

  • लक्ष्य सेन ने ऑल इंग्लैंड ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

बर्मिंघम। भारत के स्टार शटलर लक्ष्य सेन ने आल इंग्लैंड ओपन के क्वार्टर फाइनल में पूर्व चैंपियन मलेशिया के ली जी जिया को राेमांचक मुकाबले में हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। एक घंटा दस मिनट चले मैच में लक्ष्य सेन ने अपने दृढ़ संकल्प और प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुये 10वीं रैंकिंग वाले मलेशियाई खिलाड़ी को 20-22, 21-16, 21-19 से हराया। इस जीत ने न केवल पुरुष एकल सेमीफाइनल में उनकी जगह पक्की कर दी, बल्कि दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ी के खिलाफ उनके आमने-सामने के रिकॉर्ड को भी 4-1 से बेहतर कर दिया।

पिछले टूर्नामेंटों में सात बार पहले दौर में बाहर होने के बावजूद लक्ष्य ने पिछले सप्ताह फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचकर अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया था। इस लय को बरकरार रखते हुये उन्होंने बर्मिंघम में एंडर्स एंटोनसेन और ली ज़ी जिया जैसे शीर्ष क्रम के खिलाड़ियों को हराया। ली ज़ी जिया के खिलाफ कड़ा क्वार्टरफाइनल मुकाबला सेन के लचीलेपन और दृढ़ संकल्प का प्रमाण था। उन्होंने पूरे मैच खासकर निर्णायक गेम के महत्वपूर्ण क्षणों के दौरानअपना ध्यान और संयम बनाए रखा। अंत में ली के चुनौतीपूर्ण वापसी प्रयास का सामना करने के बावजूद, सेन शांत रहे और दो निर्णायक अंकों के साथ जीत हासिल की।

सेन की अगली चुनौती चीनी दूसरी वरीयता प्राप्त शी यू क्यूई और इंडोनेशियाई जोनाटन क्रिस्टी के बीच क्वार्टर फाइनल मैच के विजेता के खिलाफ होगी। कोर्ट पर यह निरंतर सफलता बैडमिंटन की दुनिया में सेन की बढ़ती ताकत को दर्शाती है और भविष्य के टूर्नामेंटों में एक मजबूत दावेदार के रूप में उभरने की उनकी क्षमता को उजागर करती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT