हाइलाइट्स :
कुलदीप यादव ने कहा कि वह अब विकेट लेने के बजाय अपनी लाइन लैंग्थ को ज्यादा महत्व देते हैं।
कुलदीप यादव की वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में भारत काे जीत दिलाने में अहम भूमिका।
प्रतिस्पर्धा से अच्छा प्रदर्शन करने की प्रेरणा।
कुलदीप यादव ने कहा की एनसीए में अपनी गेंदबाजी पर काम किया, उसका पूरा फायदा उठाने की कोशिश करता हूं।
यजुवेन्द्र चहल और कुलदीप यादव का तालमेल बेहतरीन।
बारबाडोस। अपनी जादुई गेंदबाजी के बदौलत वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में भारत काे जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने कहा कि वह अब विकेट लेने के बजाय अपनी लाइन लैंग्थ को ज्यादा तवज्जो देते हैं। कुलदीप ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा “ मैं अब विकेट लेने के बारे में ज्यादा नहीं सोचता। मैच के दौरान मेरा ध्यान अपनी लाइन लैंग्थ पर होता है।” कुलदीप ने पहले वन डे में गुरुवार को छह रन देकर चार अहम विकेट चटकाये थे। इसके लिये उन्हे प्लेयर आफ द मैच चुना गया था।
उन्होने कहा “ यह सच है कि टीम संयोजन के कारण मुझे कई बार अंतिम एकादश में खेलने का मौका नहीं मिलता मगर यह अब मेरे लिये सामान्य बात है मगर मुझे जब भी मौका मिलता है जो मैने अच्छी लैग्थ में गेंदबाजी करने की कोशिश करता हूं। जरूरी नहीं है कि आपको उस दिन विकेट मिलेंगे।” उन्होंने कहा ,‘‘भारतीय टीम में प्रतिस्पर्धा हमेशा रहेगी लेकिन इससे अच्छा प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिलती है । मैने एनसीए में अपनी गेंदबाजी पर काम किया है ।मौका मिलने पर मैं उसका पूरा फायदा उठाने की कोशिश करता हूं ।’’ यजुवेन्द्र चहल के साथ जोड़ी को लेकर पूछे गये सवाल पर कुलदीप ने कहा “ हमारा तालमेल बेहतरीन है । वह मेरी काफी मदद करता है और कोशिश करता है कि मैं सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूं । मैं भी उसे अपनी राय देता हूं जब वह खेल रहा होता है।”
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।