हाइलाइट्स :
रणजी ट्राफी।
उत्तर प्रदेश बनाम केरल।
कुलदीप यादव की खेल में अहम भूमिका।
अलाप्पुझा। कुलदीप यादव (66 रन पर तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी की मदद से उत्तर प्रदेश ने रणजी ट्राफी ग्रुप बी मुकाबले के दूसरे दिन शनिवार को मेजबान केरल की पहली पारी में छह विकेट 220 रन पर लुढ़का दिये। सनातन धर्म कॉलेज ग्राउंड पर उत्तर प्रदेश ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुये पहली पारी में 302 रन बनाये थे। केरल अभी मेहमान टीम से पहली पारी में 82 रन पीछे है। दिन का खेल खत्म होने के समय श्रेयस गोपाल 36 और जलज सक्सेना छह रन बना कर क्रीज पर मौजूद थे।
केरल एक समय तीन शुरुआती विकेट 32 रन पर गंवा कर संघर्ष की स्थिति में आ गयी थी मगर सचिन बेबी (38) और विष्णु विनोद (74) ने पारी को संवारा जबकि बाद में कप्तान संजू सैमसन ने 35 रन का योगदान देकर टीम को गियर अप करने में महती योगदान दिया। यूपी के कुलदीप ने शानदार गेंदबाजी का मुजाहिरा किया और रोहन प्रेम के बाद बड़ी साझीदारी के रूप में पनप रही विष्णु विनोद और सचिन बेबी की जुगलबंदी का खात्मा किया। कुलदीप के अलावा अंकित राजपूत,यश दयाल और सौरभ कुमार ने एक एक विकेट अपनी झोली में डाला। रविवार को उत्तर प्रदेश की कोशिश केरल की पहली पारी को खेल के पहले घंटे में निपटाने कर बढ़त लेने की होगी जिससे दूसरी पारी में मेजबान टीम पर दवाब बनाया जा सके।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।