राज एक्सप्रेस। भारतीय टीम के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने पहले अर्धशतक को अपने दिवंगत पिता हिमांशु को समर्पित किया है। पांड्या बंधुओं क्रुणाल और हार्दिक के पिता हिमांशु का गत 16 जनवरी को निधन हो गया था। क्रुणाल ने मंगलवार को इंग्लैंड के खिलाफ पुणे में खेले गए पहले वनडे में अपना वनडे पदार्पण किया और इस मैच में उन्होंने शानदार अर्धशतक बनाया।
क्रुणाल ने मैच के बाद बीसीसीआई टीवी से बातचीत में कहा,''मैं अपना अर्धशतक अपने पिता को समर्पित करता हूं। उनका आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ रहेगा। यह उनके और मेरे दोनों के लिए बहुत भावुक क्षण है।''
क्रुणाल को मैच से पहले उनके छोटे भाई हार्दिक ने भारत की तरफ से वनडे कैप प्रदान की थी। क्रुणाल अपने साथ भारतीय ड्रेसिंग रूम में बड़ौदा से वह बैग लाए थे, जिसमें उनके पिता के कपड़े रखे हुए थे जो वह 16 जनवरी की सुबह पहनने वाले थे। 16 जनवरी की सुबह करीब चार बजे हिमांशु के निधन की खबर मिलते ही क्रुणाल वडोदरा में अपनी टीम का बायो-बबल छोड़ कर वापस घर लौटे थे, जबकि हार्दिक मुंबई में भारतीय टीम का कैंप छोड़ कर वापस घर लौटे थे। क्रुणाल ने अपने वनडे पदार्पण में 31 गेंदों पर सात चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 58 रन बनाए और इंग्लैंड की पारी में अपने 10 ओवर में 59 रन देकर सैम करेन का विकेट लिया।
डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।