कोहली उसी तीव्रता के साथ खेलना जारी रखेंगे : अजीत अगरकर Social Media
खेल

कोहली उसी तीव्रता के साथ खेलना जारी रखेंगे : अजीत अगरकर

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजीत अगरकर ने कहा है कि विराट कोहली कप्तान न होने के बावजूद मैदान पर उसी जुनून और ऊर्जा के साथ खेलते नजर आएंगे, जैसे अब तक आए हैं।

Author : News Agency

मुंबई। पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजीत अगरकर ने कहा है कि विराट कोहली कप्तान न होने के बावजूद मैदान पर उसी जुनून और ऊर्जा के साथ खेलते नजर आएंगे, जैसे अब तक आए हैं। अगरकर ने विराट कोहली के रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की कप्तानी छोड़ने के फैसले पर कहा, 'मुझे लगता है कि हमने उनके पूरे करियर में यह चीज देखी है, वह पहले भी कप्तान नहीं थे। वह महेंद्र सिंह धोनी के अंडर काफी खेले हैं, तब भी उनकी ऊर्जा और जुनून वही था और जो अभी है। जब वह कप्तान नहीं होंगे, सिर्फ एक खिलाड़ी होंगे, मैं तब भी इसके बदलने की कल्पना नहीं कर सकता।

पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने विराट कोहली के इस फैसले पर कहा, मुझे लगता है कि वह खुश से ज्यादा भावुक दिख रहे हैं। मैं सोचता हूं कि जब आप इतने सालों तक एक फ्रेंचाइजी के लिए खेल रहे होते हैं तो आपकी भावनाएं उसके साथ जुड़ जाती हैं जो आरसीबी में है। मुझे लगता है कि आरसीबी ने 2008 में विराट कोहली की प्रतिभा में निवेश किया और फिर उन पर बहुत भरोसा दिखाया, क्योंकि अगर आप उनकी और आरसीबी की यात्रा को देखें तो यह एक रोलरकोस्टर जैसी रही है, लेकिन हां उन्हें राहत मिल सकती है, क्योंकि एक बायो-बबल से दूसरे बायो-बबल में घूमना आप पर भारी पड़ सकता है। उन्होंने काम के बोझ और तीव्रता के बारे में बात की है, जिसके साथ वह खेलते हैं।

पूर्व दक्षिण अफ्रीकाई तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने इस बारे में कहा, आप देखते हैं कि वह जिस तरह से खेलते हैं, वह हर चीज में शामिल होते हैं। चाहे वह टेस्ट मैचों की बात हो जब वह पहली स्लिप पर खड़े हों या कवर पर, वह गेंद को तुरंत पकड़ना चाहते हैं जब वह कीपर के पास आती है। यह बहुत बड़ी जिम्मेदारी है और इससे पहले आरसीबी के लिए खेलना, आप विराट को देखें, वह हर विज्ञापन और हर बैठक में मौजूद हैं। इसी से पता चलता है कि वह कितने व्यस्त हैं, इसलिए शायद उनके लिए यह सही समय है कि वह इसे एकतरफ रख दें और पूरी तरह से अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान दें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT