हाइलाइट्स –
कप्तान के सितारे गर्दिश में
बल्ले से फेल, DRS में बेमेल
भरोसा अब तक 9 बार पड़ा भारी
राज एक्सप्रेस (Raj Express)। भारतीय क्रिकेट टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली (VIRAT KOHLI) के दिन गर्दिश में चल रहे हैं। बल्ले से रन नहीं बन रहे, वहीं कप्तान के फैसले भी आलोचनाओं की जद में हैं। डीआरएस लेने के मामले में भी कप्तान कोहली देश को निराश कर रहे हैं।
पिछले DRS में निराशा –
मैदान के अंपायर के फैसले के खिलाफ तीसरे अंपायर का दरवाजा खटखटाने में भी कप्तान कोहली से चूक हो रही है। दरअसल कप्तान विराट कोहली (VIRAT KOHLI) के पिछले 24 डीआरएस (DRS) निर्णयों पर वेरी वेरी स्पेशल (Very Very Special) क्रिकेटर ने ध्यान आकृष्ट किया है।
पूर्व भारतीय बल्लेबाज एवं मौजूदा क्रिकेट कमेंटेटर एवं एनालिस्ट वीवीएस लक्ष्मण ने ध्यान खींचा है। इंडिया-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज पर आधारित एक ऑनलाइन क्रिकेट समीक्षा में डीआरएस (DRS) लेने के विषय पर चर्चा हुई।
इतनी बार नाकाम -
आंकड़े कहते हैं कि डीआरएस (DRS) लेने के पिछले 24 फैसलों में से 21 बार कप्तान विराट कोहली को मुंह की खानी पड़ी है। कुल 21 बार गलत डीआरएस लेने से लगता है कप्तान विराट कोहली (VIRAT KOHLI) फील्डिंग करते वक्त भी गेंदबाज की लाइन लैंग्थ जज नहीं कर पा रहे।
दरअसल गेंद की दिशा-दशा को भांपने में गलती के कारण ही कोहली पिछली कई टेस्ट पारियों में बल्ले से बड़ा स्कोर बनाने में भी नाकाम रहे हैं।
इस गेंदबाज से अतिमोह!
नवोदित क्रिकेटर्स का हौसला बढ़ाना किसी भी कप्तान का मौलिक गुण होना चाहिए लेकिन अति प्रेम टीम और देश को नुकसान पहुंचा सकता है। मैदान में कप्तान कोहली और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की बॉन्डिंग को लेकर अब सोशल मीडिया पर खिंचाई भी शुरू हो गई है।
मैदान पर अति उत्साही मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने गेंदबाजी के दौरान 10 में से 9 बार कप्तान कोहली के डीआरएस (DRS) के फैसले पर पानी फेरा है। मतलब 24 में से 21 बार यदि कप्तान कोहली ने गलत डीआरएस लिया है तो इसमें 9 बार तो मीडियम पेसर सिराज का रोल रहा।
बोले लक्ष्मण भावुक न हों –
दूसरे टेस्ट मैच की समीक्षा के दौरान वीवीएस लक्ष्मण ने डीआरएस (DRS) लेने में बरती जाने वाली सावधानियों संबंधी टिप्स दिये। उन्होंने कहा कि कप्तान को डीआरएस लेने के मामले में विकेट कीपर या स्लिप फील्डर्स की सलाह पर ध्यान देना चाहिए।
कप्तान को ज्यादा खिलाड़ियों की सलाह से बचना चाहिए क्योंकि ऐसे में असमंजस की स्थिति निर्मित होती है। आपको बता दें कप्तान कोहली खुद पहली स्लिप पर खड़े होते हैं, जो कीपर के बाद स्टंप से सबसे नजदीक फील्डिंग स्थान होता है।
पंत ने किया था मना –
विकेट कीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में कप्तान विराट कोहली को डीआरएस लेने से रोका भी था। कोहली और पंत के बीच डीआरएस लेने-न लेने के लिए जारी मंथन कैमरे की नजर में आ गया। वीडियो वायरल हुआ तो सोशल मीडिया पर तमाम छोटे-बड़े क्रिकेट समीक्षकों ने भी अपने विचार शेयर किये।
लगातार गंवाए दो रिव्यू -
भारतीय टीम को दूसरे दिन लगातार दो रिव्यू गंवाने पड़े। हालांकि पंत (Rishabh Pant) ने कप्तान कोहली को डीआरएस लेने से मना किया था लेकिन कोहली ने सिराज (Mohammed Siraj) की बात मानी और डीआरएस ले लिया। लेकिन कप्तान का सिराज की बात मानने का निर्णय गलत साबित हुआ।
आपको बता दें पहले टेस्ट मैच में भी इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) पर भरोसा किया था लेकिन फैसला भारत के खिलाफ आया था। लॉर्ड्स में भी कुछ ऐसे ही हालात एक बार फिर देखने को मिले।
क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम को लगातार दो रिव्यू गंवाने पड़े। भारतीय टीम को यह विफलता मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के अति भरोसे के कारण मिलीं।
सिराज को लगा कि उन्होंने जो रूट (Joe Root) को दोनों बार एलबीडब्ल्यू आउट किया लेकिन वह इसमें नाकाम रहे। मैदानी अंपायर माइकल गॉफ (Michael Gough) दोनों बार सही साबित हुए।
ट्रोल हो गए सिराज -
डीआरएस फेल होने के बाद मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) जमकर ट्रोल हुए। खुद पूर्व टेस्ट बल्लेबाज वसीम जाफर ने भी भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की खिल्ली उड़ाई। जाफर ने ट्वीट किया, 'डीआरएस: सिराज की समीक्षा न करें।'
इनको फटकार इनको दुलार -
कोहली, सिराज और पंत का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में पंत भारतीय कप्तान को डीआरएस लेने से मना कर रहे हैं। वहीं कोहली उनकी बात को नजरअंदाज करते हुए रिव्यू लेते नजर आ रहे हैं।
बहरहाल DRS मामले में विराट कोहली और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की सोशल मीडिया पर जग हंसाई हो रही है वहीं विकेट कीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के लिए सराहना का घड़ा भरा जा रहा है।
डिस्क्लेमर – आर्टिकल प्रचलित रिपोर्ट्स पर आधारित है। इसमें शीर्षक-उप शीर्षक और संबंधित अतिरिक्त प्रचलित जानकारी जोड़ी गई हैं। इस आर्टिकल में प्रकाशित तथ्यों की जिम्मेदारी राज एक्सप्रेस की नहीं होगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।