मौजूदा समय में IPL तमाम क्रिकेट लीग के बीच सिरमौर बना हुआ है। - Social Media
खेल

जानिये IPL के मुकाबले दूसरी लीग क्यों हैं फिसड्डी?

दुनिया भर के कुछ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी केवल आईपीएल में खेलना पसंद करते हैं और टूर्नामेंट के लिए खुद को उपलब्ध कराते हैं।

Author : Neelesh Singh Thakur

हाइलाइट्स –

  • चहुंओर बज रहा IPL का डंका

  • पीएसएल के लिए IPL बना सपना

  • बड़ी इनामी राशि और भरपूर प्रचार

  • युवा प्रतिभाओं को मिल रहा बड़ा मंच

राज एक्सप्रेस। क्रिकेट खेल की दुनिया में सबसे लोकप्रिय T20 क्रिकेट लीग, इंडियन प्रीमियर लीग (INDIAN PREMIER LRAGUE आईपीएल-IPL) का आगाज बीसीसीआई ने 2008 में भारी सफलता के साथ किया। दुनिया भर के प्रशंसक इस कैश-रिच लीग को सबसे ज्यादा देखे जाने वाला क्रिकेट इवेंट बनाने में मदद करते हैं।

लीग का नया दौर -

आईपीएल की बंपर सफलता के बाद कुछ अन्य क्रिकेट बोर्ड्स ने भी मोटा मुनाफा कूटने के लिए अपनी टी 20 फ्रैंचाइजी लीग शुरू कीं। मसलन बिग बैश लीग (बीबीएल), कैरिबियन प्रीमियर लीग (सीबीएल), बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल), पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) और लंका प्रीमियर लीग (LPL)जैसी कई लीग इसके उदाहरण हैं।

आईपीएल से प्रेरित आज लगभग हर बड़े क्रिकेट बोर्ड की अपनी टी 20 लीग है। 2018 में कनाडा और अफगानिस्तान जैसे सहयोगियों और छोटे क्रिकेट राष्ट्रों को भी अपनी टी 20 लीग शुरू करते हुए देखा गया।

IPL के आश्चर्यजनक तथ्य -

दर्शकों के मामले में आईपीएल सबसे ज्यादा सहभागिता करने वाली क्रिकेट लीग है। आंकड़ों के मान से 31,509 की औसत और 1,905,000 (साल-2015) की कुल दर्शकों की उपस्थिति के साथ दुनिया की सभी खेल लीगों में IPL को छठवें स्थान का दर्जा हासिल हुआ।

लोकप्रियता –

इंडियन प्रीमियर लीग सबसे अधिक देखी जाने वाली टी 20 क्रिकेट लीग है। दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड में शुमार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई-BCCI) को यह भली तरह पता है कि अन्य बोर्ड्स की तुलना में बाजार पर कैसे पकड़ बनाई जाती है।

प्रमुख तीन कारक -

IPL की सफलता का कारण उसकी संरचना, उच्चतम औसत दर्शक उपस्थिति और बड़े पैमाने पर मीडिया कवरेज है। सफलता का प्रमाण इस बात से जाना जा सकता है कि; आईपीएल का फैलाव दुनिया भर के अधिकांश देशों में लगभग 25+ स्पोर्ट्स नेटवर्क की मदद से विस्तृत है।

इनाम राशि –

2017 आईपीएल सीज़न के लिए कुल पुरस्कार राशि लगभग 8 मिलियन डॉलर (कुल 51 करोड़) थी। कोरोना वायरस के कारण अपने तय समय के बजाए देरी और भारत से बाहर हुए इस टूर्नामेंट को लेकर कई तरह की आशंकाएं थीं। हालांकि BCCI ने लीग के 13वें सीजन का UAE में शानदार आयोजन किया। इसके अलावा बोर्ड ने मौजूदा आर्थिक हालातों के बावजूद विजेताओं को शानदार इनामी रकम दी।

शुरुआत में आईपीएल 2020 की इनामी राशि में कोरोना के कारण कटौती की आशंका थी लेकिन 5वीं बार लीग का खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस टीम को 20 करोड़ रुपये प्राइज मनी के तौर पर दिए गए।

रनर-अप को भी बड़ा इनाम -

पहली बार IPL रनर-अप रही दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को इनामी राशि बतौर स्पेशल एडिशन रिस्ट वॉच और 12.50 करोड़ रुपये प्रदान किए गए।

इसके अलावा ऑरेंज कैप विजेता केएल राहुल और पर्पल कैप पर कब्जा जमाने वाले तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा को ट्रॉफी के अलावा 10 लाख रुपये दिए गए। लीग के मोस्ट वैल्युएबल खिलाड़ी जोफ्रा आर्चर को भी 10 लाख रुपये की इनामी राशि प्रदान की गई।

ये पुरस्कार भी -

इसके अलावा इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन देवदत्त पडिक्कल, सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन कीरोन पोलार्ड, पॉवर प्लेयर ऑफ द सीजन ट्रेंट बोल्ट, गेम चेंजर ऑफ द सीजन केएल राहुल, सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले इशान किशन को भी खास अवॉर्ड बतौर ट्रॉफी के साथ 10-10 लाख रुपये दिए गए।

खिलाड़ी – आईपीएल की सफलता का राज इस लीग में शामिल होने वाले सितारा क्रिकेटर भी हैं। दरअसल इंडियन प्रीमियर लीग में तमाम क्रिकेट बोर्ड्स के लगभग सभी बड़े और दिग्गज खिलाड़ियों ने प्रदर्शन किया है।

सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, एडम गिलक्रिस्ट, मुथैया मुरलीधरन, शेन वार्न, अनिल कुंबले, राहुल द्रविड़, ग्लेन मैकग्राथ जैसे रिकॉर्ड धारी क्रिकेटर्स के अलावा उदीयमान क्रिकेटर्स के लिए आईपीएल सफल मंच साबित हुआ है।

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को दुनिया की सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट लीगों में से एक इसलिए माना जाता है क्योंकि यह एक छत के नीचे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को एकत्र करता है। दुनिया भर के कुछ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी केवल आईपीएल में खेलना पसंद करते हैं और टूर्नामेंट के लिए खुद को उपलब्ध कराते हैं।

कॉमेंटेटर -

आईपीएल में संजय मांजरेकर, रवि शास्त्री, नवजोत सिंह सिद्धू, डैनी मॉरिसन, केविन पीटरसन, ईशा गुहा, हर्षा भोगले जैसे गंभीर से लेकर वीरेंद्र सहवाग, आकाश चौपड़ा जैसे चुटीले टिप्पणीकारों की उपस्थिति से क्रिकेट मैच का रोमांच बढ़ जाता है। हर साल IPL बड़ा होता जा रहा है। जाहिर है, आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है।

अकरम ने बताए सफलता के कारण –

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान, तेज गेंदबाज और मौजूदा क्रिकेट कॉमेंटेटर वसीम अकरम ने आईपीएल को दूसरी क्रिकेट लीग से बेहतरीन माना है। उन्होंने इसके कई कारणों पर प्रकाश डाला है।

स्पेशल विंडो - आईपीएल की लोकप्रियता को साधारण तथ्य से समझ सकते हैं कि इसमें ICC फ्यूचर टूर्स प्रोग्राम में एक विशेष विंडो है। कोई अन्य घरेलू प्रतियोगिता इससे अधिक स्वतंत्रता का आनंद नहीं लेती है। भूतपूर्व स्विंग गेंदबाज का मानना ​​है कि आईपीएल दुनिया का सबसे अच्छा क्रिकेट टूर्नामेंट है।

अकरम ने निजी चैनल पर चर्चा में पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) और आईपीएल के बीच के अंतर पर राय रखी। अकरम के मुताबिक आईपीएल और पीएसएल के बीच का प्रमुख अंतर इसमें लगने वाला धन है। इस मामले में आईपीएल दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट है।

प्रथम श्रेणी क्रिकेटर्स की मदद - अकरम ने आईपीएल से हासिल धनराशि को फिर से प्रथम श्रेणी क्रिकेट में लगाने के लिए बीसीसीआई की भी प्रशंसा की। अकरम का मानना है कि ऐसा करने से भारत को प्रतिभाशाली घरेलू खिलाड़ियों की खोज करने में मदद भी मिली है। जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, दीपक चाहर ये वो कुछ खिलाड़ी हैं जिनकी प्रतिभा को आईपीएल के मंच से पहचान मिली।

भारत में एक अच्छा घरेलू सेटअप भी है। हर साल बहुत से युवा क्रिकेटरों को आईपीएल में खेलने का मौका मिलता है। आईपीएल फ्रेंचाइजी शिविरों का आयोजन कर नई प्रतिभाओं को परखती हैं। कुछ आईपीएल फ्रेंचाइजी ने अपनी क्रिकेट अकादमी शुरू की हैं। इनमें युवा प्रतिभाओं को अनुभवी क्रिकेटर्स प्रशिक्षित करते हैं।

डिस्क्लेमर – आर्टिकल प्रचलित रिपोर्ट्स पर आधारित है। इसमें शीर्षक-उप शीर्षक और संबंधित अतिरिक्त प्रचलित जानकारी जोड़ी गई हैं। इस आर्टिकल में प्रकाशित तथ्यों की जिम्मेदारी राज एक्सप्रेस की नहीं होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT