Fastest Fifty of IPL : इस समय आईपीएल 2023 के आधे से ज्यादा मैच खेले जा चुके हैं। सभी टीमें प्लेऑफ में पहुंचने के लिए जोर लगा रही हैं। खिलाड़ी अपनी टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं। गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए मैच के दौरान भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जब अपनी टीम का रन रेट सुधारने के लिए राजस्थान के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने ऐसी धुंआधार पारी खेली की एक नया रिकॉर्ड बन गया। वह आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। तो चलिए आज हम जानेंगे आईपीएल में अब तक लगाए पांच सबसे तेज अर्धशतक के बारे में।
11 मई 2023 को कोलकाता और राजस्थान के बीच खेले गए मैच में कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 149 रन बनाए। राजस्थान इस रणनीति के साथ लक्ष्य का पीछा करने उतरी कि जल्दी जीत दर्ज करके रन रेट को सुधारा जाए। ऐसे में टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 13 गेंदों में अर्धशतक लगा दिया। उन्होंने मैच में 47 गेंदों पर नाबाद 98 रनों की पारी खेली। उनकी पारी की बदौलत राजस्थान ने 150 रन के लक्ष्य को महज 13.1 ओवर में हासिल कर लिया था।
साल 2018 में किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच खेले गए मैच में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 166 रन बनाए। इसके जवाब में पंजाब के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने महज 14 गेंदों पर अर्धशतक लगाकर टीम को शानदार शुरुआत दी। राहुल ने मैच में 16 गेंदों पर 51 रन बनाए थे। राहुल की पारी की बदौलत पंजाब ने 7 गेंद रहते लक्ष्य हासिल कर लिया था।
साल 2022 में मुंबई इंडिंयस और कोलकाता के बीच खेले गए मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 161 रन बनाए थे। इसके जवाब में सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतर कोलकाता के खिलाड़ी पैट कमिंस ने महज 14 गेंदों पर अर्धशतक लगाकर टीम को जीत दिलाई। कमिंस ने मैच में 15 गेंदों पर नाबाद 56 रन बनाए। उनकी इस पारी की बदौलत मुंबई ने 162 रन के लक्ष्य को महज 16 ओवर में हासिल कर लिया था।
साल 2017 में कोलकाता की ओर से खेलते हुए सुनील नरेन ने बैंगलोर के खिलाफ महज 15 गेंदों पर फिफ्टी लगाई थी। सुनील ने मैच में 17 गेंदों पर 54 रन बनाए थे। उनकी इस पारी की बदौलत कोलकाता ने बैंगलोर द्वारा दिए गए 159 रन के लक्ष्य को महज 15.1 ओवर में हासिल कर लिया था।
साल 2014 में कोलकाता के बल्लेबाज युसूफ पठान ने हैदराबाद के खिलाफ महज 15 गेंदों पर फिफ्टी लगाई थी। उन्होंने मैच में महज 22 गेंदों पर 72 रन बनाए थे। उनकी इस पारी की बदौलत कोलकाता ने हैदराबाद द्वारा दिए गए 161 रन के लक्ष्य को महज 14.2 ओवर में हासिल कर लिया था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।