राज एक्सप्रेस। भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा और रविद्र जडेजा सहित बीसीसीआई के केंद्रीय अनुबंध रखने वाले 5 भारतीय क्रिकेटरों को नाडा (National Anti-Doping Agency) का नोटिस मिला है। इन खिलाड़ियों में महिला क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा भी शामिल है। इन खिलाड़ियों को यह नोटिस इसलिए दिया गया है क्योंकि इन्हें इनके रहने वाले स्थानों की जानकारी नाडा को देनी थी, लेकिन यह सभी क्रिकेटर जानकारी मुहैया कराने में असफल रहे, इसी वजह से नाडा ने सभी को नोटिस दिया है। बीसीसीआई ने इस मामले पर कहा है कि पासवर्ड संबंधित समस्या के चलते ऐसा हुआ है।
नाडा के महानिदेशक नवीन अग्रवाल ने दी जानकारी
महानिदेशक नवीन अग्रवाल ने पीटीआई से बातचीत के दौरान कहा कि बोर्ड ने अपने पांच एनआरटीपी खिलाड़ियों के स्थान की जानकारी नहीं दी, जिसके चलते आधिकारिक स्पष्टीकरण भेजा गया है। उन्होंने बताया कि एडीएएमएस यानी डोपिंग रोधी प्रशासनिक एवं प्रबंधन प्रणाली सॉफ्टवेयर में व्हेयरअबाउट फॉर्म भरने के दो तरीके मौजूद।
खेल संघ या खिलाड़ी फॉर्म भर सकते हैं, कई बार खिलाड़ी शिक्षित नहीं होते तो उनके लिए संघ उनकी जानकारी उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी निभाता है।
उन्होंने आगे की जानकारी में बताया की क्रिकेट खिलाड़ी कई बार इस प्रक्रिया को पूरा नहीं कर पाते। क्रिकेटर्स शिक्षित होते हैं और वह इस प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। लेकिन समय नहीं होने की वजह से बोर्ड उनके स्थान पर यह जानकारी मुहैया कराता है।
बीसीसीआई को लेकर यह बोले महानिदेशक
बीसीसीआई ने जानकारी उपलब्ध नहीं कराई इसे लेकर महानिदेशक ने कहा कि बीसीसीआई की तरफ से जो कहा गया है वह सही लगता है, लेकिन फैसला लिया जाएगा। शायद पासवर्ड से संबंधित समस्या का जिक्र हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि बीसीसीआई इसके लिए अधिकारी रख सकते हैं, पासवर्ड संबंधित समस्या के लिए इतनी देर क्यों हुई, इसका पता नहीं चल सका है। जानकारी के अनुसार अगर क्रिकेट बोर्ड खिलाड़ियों की जानकारी नहीं देता है, तो 2 साल का प्रतिबंध भी लगाया जा सकता है।
वहीं बोर्ड के परिचालन अधिकारी का कहना है कि इस मामले में कहीं ना कहीं संवाद की कमी हुई है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।