राज एक्सप्रेस। भारत के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सत्र में किंग्स इलेवन पंजाब की जगह दिल्ली कैपिटल के लिए खेलेंगे। किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स के बीच एक डील की बात सामने आई है, जिसमें पंजाब ने रविचंद्रन अश्विन को एक करोड़ और एक खिलाड़ी की शर्त पर दिल्ली कैपिटल को सौंप दिया है। रविचंद्रन अश्विन को 2018 के सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब ने 7.6 करोड़ में खरीदा था। जानकारी के मुताबिक दिल्ली ने अश्विन को इतनी ही राशि पर अपनी टीम में रखने का प्रस्ताव दिया है।
किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली के बीच हुई इस डील के तहत दिल्ली एक करोड़ और टीम के एक ऑलराउंडर को उन्हें सौंप देगी। जानकारी के मुताबिक कर्नाटक के ऑलराउंडर जगदीश सुचित को दिल्ली पंजाब को सौंप सकती है। किंग्स इलेवन पंजाब ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को भी अपनी टीम में शामिल होने के लिए दिल्ली से दरख्वास्त की थी, लेकिन दिल्ली ने इसके लिए साफ मना कर दिया।
अब किंग्स इलेवन को मिलेगा नया कप्तान
आने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन की बात करें तो किंग्स इलेवन पंजाब ने अपनी टीम के लिए अनिल कुंबले को मुख्य कोच के रूप में चुना है। अब पंजाब अश्विन के चले जाने के बाद नए कप्तान बनाने की सोच रही है, जिसमें उन्होंने लोकेश राहुल को कप्तानी सौंपने की सोची है टीम में क्रिस गेल के बाद सबसे ज्यादा अनुभवी खिलाड़ी राहुल ही हैं। जिसको देखते हुए लोकेश राहुल को कप्तानी मिलना संभव है।
इस फैसले के बाद किंग्स इलेवन पंजाब के सह-मालिक नेस वाडिया ने कहा कि, इस फैसले से हम खुश हैं, दिल्ली और किंग्स इलेवन पंजाब की टीम भी खुश हैं, हम तीन अलग टीमों से भी बात कर रहे थे, लेकिन आखिरकार यह नतीजा फाइनल हुआ। हम अश्विन को आने वाले सत्र के लिए शुभकामनाएं देते हैं।
हर आईपीएल मैच से पहले राष्ट्रगान हो: नेस वाडिया
साथ ही उन्होंने बीसीसीआई को आईपीएल के मैच के दौरान शुरुआत में राष्ट्रगान करने की मांग की है। फिलहाल केवल अंतर्राष्ट्रीय मैचों में ही, मैच की शुरुआत में राष्ट्रगान करने की मान्यता है। किंग्स इलेवन पंजाब के सह मालिक नेस वाडिया ने बीसीसीआई के उद्घाटन समारोह में खर्च की जाने वाली राशि को सही काम में उपयोग करने की पहल को भी सही बताया है। उन्होंने कहा कि बीसीसीआई का यह कदम बहुत अच्छा है। उन्होंने आगे कहा कि हमें इस बात पर गर्व होना चाहिए कि हमारे पास एक राष्ट्रगान है और एक बेहतरीन लीग है, और ऐसी लीग में राष्ट्रगान होना अनिवार्य कर देना चाहिए। मैंने इस संबंध में बीसीसीआई और अध्यक्ष सौरव गांगुली को लिखा है।
किंग्स इलेवन पंजाब में खेलते हुए अश्विन ने 28 मैचों में 25 विकेट लिए हैं। अश्विन इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के लिए खेला करते थे।
किंग्स इलेवन पंजाब के आईपीएल के सफर की बात करें तो वे केवल एक बार 2014 में प्लेऑफ में पहुंची थी और 2008 में आईपीएल के सेमीफाइनल में पहुंचकर उपविजेता बनी थी।
अब देखना यह है कि किंग्स इलेवन पंजाब जो कि 5 साल में 5 कोच बदल चुकी है, अनिल कुंबले जैसे दिग्गज कोच को पाने के बाद फ्रेंचाइजी आईपीएल में क्या रंग दिखा पाती है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।