सिडनी। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट का दूसरा दिन भी मुख्यतः बारिश से प्रभावित रहा, हालांकि उस्मान ख्वाजा (195 नाबाद) और स्टीव स्मिथ (104) ने गुरुवार को शतक जमाकर कंगारुओं को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। वर्षाबाधित टेस्ट के दो दिनों में सिर्फ 131 ओवर फेंके गये, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट के नुकसान पर 475 रन बना लिये। ख्वाजा ने पहले दिन के अपने अर्द्धशतक को शतक में तब्दील किया और अब वह दोहरे शतक से सिर्फ पांच रन दूर हैं। ख्वाजा ने 368 गेंदों पर 19 चौकों और एक छक्के की बदौलत 195 रन बना लिये, जबकि स्मिथ ने भी अपने टेस्ट करियर का 30वां शतक जड़ते हुए 104 रन बनाये। उन्होंने 192 गेंदों की अपनी पारी में 11 चौके और दो छक्के लगाये।
स्मिथ ने इसी सैकड़े के साथ ऑस्ट्रेलिया के लिये सर्वाधिक टेस्ट जमाने वाले बल्लेबाजों की सूची में मैथ्यू हेडन (30) की बराबरी कर ली। साथ ही उन्होंने 29 टेस्ट शतक बनाने वाले सर डॉन ब्रैडमैन को भी पीछे छोड़ दिया है। दिन का खेल खत्म होने से पूर्व ट्राविस हेड ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 59 गेंदों पर 70 रन बना डाले, जिसमें आठ चौके और एक छक्का शामिल रहा है। उनकी इस पारी को कागिसो रबाडा ने समाप्त किया। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक उस्मान ख्वाजा (195) के साथ मैट रेनशॉ (पांच नाबाद) विकेट पर मौजूद हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।