केशव महराज के सात विकेट, बांग्लादेश 220 रन से हारा Social Media
खेल

केशव महराज के सात विकेट, बांग्लादेश 220 रन से हारा

बांग्लादेश की टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिले 274 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 53 रन पर ढेर हो गई और उसे 220 रन से हार का सामना करना पड़ा।

News Agency, राज एक्सप्रेस

डरबन। बांग्लादेश (Bangladesh) की टीम दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ मिले 274 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पहले टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन सोमवार को तीन विकेट पर 11 रन से आगे खेलते हुए मात्र 53 रन पर ढेर हो गई और उसे 220 रन से हार का सामना करना पड़ा।

केशव महराज (Keshav Maharaj) ने घातक गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 32 रन देकर सात विकेट झटके जबकि ऑफ स्पिनर साइमन हार्मर (Simon Harmer) ने नौ ओवर में 21 रन देकर तीन विकेट लिए। केशव महराज (Keshav Maharaj) ने कल दो और साइमन हार्मर (Simon Harmer) ने एक विकेट लिया था। केशव महराज (Keshav Maharaj) ने आज पांच और साइमन हार्मर (Simon Harmer) ने दो विकेट झटके। बांग्लादेश (Bangladesh) का यह दूसरा न्यूनतम और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ सबसे कम स्कोर है। दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की 2013 के बाद से डरबन में यह पहली टेस्ट जीत है।

नजमुल हुसैन शांतो ने 26 और तस्कीन अहमद ने 14 रन बनाए। केशव महराज (Keshav Maharaj) को उनकी घातक गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। हालांकि बंगलादेश (Bangladesh) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच इस पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को अंपायरों के फैसले खेल समाप्ति के बाद चर्चा का विषय बन गए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT