राज एक्सप्रेस। कप्तान दिमुथ करुणारत्ने (234) के नाबाद शानदार दोहरे शतक और धनंजय द सिल्वा (154) की नाबाद शतकीय पारी और दोनों के बीच हुई 322 रन की विशाल साझेदारी की बदौलत श्रीलंका ने बंगलादेश के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के चौथे दिन शनिवार को पहली पारी में तीन विकेट पर 512 रन का मजबूत स्कोर बना लिया, हालांकि वह अभी बंगलादेश से 29 रन पीछे है। मैच की स्थिति के अनुसार पहले टेस्ट के ड्रॉ की पूरी संभावना है।
कप्तान करुणारत्ने ने 85 रन से आगे खेलना शुरू किया और 419 गेंदों पर 25 चौकों की मदद से 234 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं धनंजय ने 26 से आगे खेलना शुरू किया और कप्तान के साथ एक मजबूत और विशाल साझेदारी की। वह 278 गेंदों में 20 चौकों के साथ 154 रन पर नाबाद खेल रहे हैं। दोनों बल्लेबाजों ने चौथे दिन बंगलादेश को एक भी विकेट नहीं दिया। मुकाबले में अब पांचवां और आखिरी दिन का खेल बचा है और बंगलादेश किसी भी हाल में श्रीलंका को आउट करना चाहेगा, लेकिन मैच के ड्रॉ होने की संभावना ज्यादा है, क्योंकि श्रीलंका के पास सात विकेट हाथ में हैं, हालांकि वह कल पारी भी घोषित कर सकता है।
चौथे दिन विकेट लेने के उद्देश्य से बंगलादेश ने कुल सात गेंदबाजों का इस्तेमाल किया, लेकिन उसे सफलता हाथ नहीं लगी। तस्कीन अहमद, मेहंदी हसन और तैजुल इस्लाम ने तीसरे दिन 1-1 विकेट लिया था। पर चौथे दिन उन्हें भी कोई विकेट नहीं मिला। इससे पहले बंगलादेश ने शुक्रवार को तीसरे दिन सात विकेट पर 541 रन के स्कोर पर अपनी पारी घोषित कर दी थी।
डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।