बेंगलुरु। प्रतिभावान सलामी बल्लेबाज और कप्तान मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) (249) के दोहरे शतक के दम पर कर्नाटक (Karnataka) ने सौराष्ट्र (Saurashtra) के विरुद्ध रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) सेमीफाइनल में गुरुवार को ऑलआउट होने से पहले 407 रन बना लिए। दूसरे दिन का खेल खत्म होने से पूर्व सौराष्ट्र ने 76 रन बनाकर दो विकेट गंवा दिए है। मयंक ने अपने पहले दिन के शतक को आक्रामकता के साथ दोहरे शतक में बदला। उनके पिछले दिन के साझेदार श्रीनिवास शरत 66 रन के स्कोर पर पगबाधा आउट हो गये, जिसके बाद मयंक ने पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ महत्वपूर्ण साझेदारियां की।
मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने विजयकुमार (छह रन) के साथ आठवें विकेट के लिये 22 रन जोड़ने के बाद विधवत केरप्पा (15) के साथ 91 रन की बहुमूल्य साझेदारी की। केवरप्पा के आउट होने के बाद भी मयंक (Mayank Agarwal) ने सौराष्ट्र (Saurashtra) के गेंदबाजों पर प्रहार जारी रखा, हालांकि कुछ देर बाद वह भी रनआउट होकर पवेलियन लौट गए। मयंक अग्रवाल ने अपनी साहसी पारी में 429 गेंद खेलकर 28 चौकों और छह छक्कों के साथ 249 रन बनाये। दिन का खेल खत्म होने से पहले केवरप्पा ने सौराष्ट्र (Saurashtra) को दो झटके देते हुए स्नेल पटेल (शून्य) और विश्वराज जडेजा (22) को पवेलियन भेज दिया। हार्विक देसाई और शेल्डन जैकसन 27-27 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।