कोहली प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं तो युवाओं को बाहर नहीं रख सकते:कपिल Social Media
खेल

अगर कोहली प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं तो आप युवाओं को बाहर नहीं रख सकते : कपिल देव

पूर्व कप्तान कपिल देव ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी टी20 विश्व कप के लिए चयनकर्ताओं से इनफॉर्म खिलाड़ियों को खिलाने की बात कही है।

News Agency

नई दिल्ली। पूर्व कप्तान कपिल देव ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी टी20 विश्व कप के लिए चयनकर्ताओं से इनफॉर्म खिलाड़ियों को खिलाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि विश्व कप की तैयारियों के लिए चयनकर्ताओं को कठिन निर्णय लेने होंगे, चाहे बात विराट कोहली जैसे कद के खिलाड़ी की क्यों ना हो। कपिल ने कहा, अगर आपके पास कई विकल्प हैं तो आप इनफॉर्म खिलाड़ियों के साथ जाएं। आप केवल प्रतिष्ठा के आधार पर नहीं जा सकते बल्कि, आपको खिलाड़ी के मौजूदा फॉर्म को देखना होगा। आप स्थापित खिलाड़ी हो सकते हैं, लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि पांच बार लगातार असफल होने के बाद भी आपको मौके मिलते रहेंगे।

कपिल से विशेष रूप से पूछा गया था कि क्या कोहली भारत की मौजूदा योजनाओं में फिट हो सकते हैं क्योंकि वह रनों से जूझ रहे हैं और उनकी अनुपस्थिति में सूर्यकुमार यादव और दीपक हुड्डा ने अच्छा प्रदर्शन किया है। कोहली के लिए यह आईपीएल भी खराब गया था, जहां उन्होंने केवल दो अर्धशतक ही लगाए थे। 2022 में टी20 मैचों में उन्होंने केवल 115 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए है। वहीं सूर्यकुमार, हुड्डा, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत सभी ने इस दौरान तेजी से रन बनाए हैं।

कपिल ने कहा, हां, यह सिरदर्द होगा, लेकिन उन्हें बेहतर प्रदर्शन करना होगा। अगर दुनिया में नंबर दो के टेस्ट गेंदबाज अश्विन टीम से बाहर हो सकते है, तो आपका नंबर एक बल्लेबाज भी बाहर हो सकता है। कपिल ने कहा, मुझे उम्मीद है कि कोहली रन बनाएंगे और अगर चयन की चुनौतियां इसके बाद होती हैं तो यह बड़ी होंगी। अभी कोहली खुद की तरह नहीं खेल रहे हैं, जिसे हम सभी जानते हैं, जिन प्रदर्शनों की वजह से वह दिग्गज बल्लेबाज बने। अगर वह प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं तो आप युवा लड़कों को लगातार बाहर नहीं कर सकते हैं। मुझे उम्मीद है चयन के लिए कठिन लड़ाई होगी, अगर युवा कोहली पर भारी पड़ रहे हैं तो उन पर ध्यान जाना चाहिए। लेकिन कोहली को सोचने की जरूरत है। हां एक समय में मैं भी बहुत बड़ा खिलाड़ी था, लेकिन मुझे नंबर एक खिलाड़ी की तरह खेलने की जरूरत थी। यह टीम के लिए एक समस्या है, लेकिन यह खराब समस्या नहीं है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT