Kapil Dev Birthday Syed Dabeer Hussain - RE
खेल

Kapil Dev Birthday : कपिल देव के जीवन के पांच मशहूर किस्से, जिनके बारे में जानकार आपको भी होगा गर्व

कपिल देव दुनिया के अकेले ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट लेने और 4 हजार रन बनाने का कारनामा किया।

Priyank Vyas

राज एक्सप्रेस। साल 1983 की वर्ल्ड कप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कपिल देव आज 63 साल के हो चुके हैं। 6 जनवरी 1953 को चंडीगढ़ में जन्मे कपिल देव अपने समय के सर्वश्रेष्ठ ऑल-राउंडर में से एक थे। अपनी स्विंग गेंदबाजी, बेहद चुस्त फिल्डिंग और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के चलते वह पूरी दुनिया में मशहूर थे। खासकर जिस तरीके से उन्होंने अपनी कप्तानी में एक कमजोर मानी जाने वाली टीम को वर्ल्ड कप जिताया, उसकी आज तक तारीफ होती है। कपिल देव दुनिया के अकेले ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट लेने और 4 हजार रन बनाने का कारनामा किया है। तो चलिए कपिल देव के जन्मदिन पर हम जानेंगे उनसे जुड़े पांच मशहूर किस्सों के बारे में।

रफ़्तार का कहर :

कपिल देव ने साल 1978 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। उस समय टीम इंडिया पाकिस्तान के दौरे पर गई थी। उस समय ज्यादातर विपक्षी बल्लेबाज भारतीय तेज गेंदबाजों के सामने बिना हेलमेट के खेलते थे। लेकिन उस दौरे पर कपिल देव ने लगभग 145 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंदे फेंकी। एक गेंद पाकिस्तानी बल्लेबाज सादिक मोहम्मद के सिर के बगल से निकली। इसके बाद उन्होंने तुरंत ड्रेसिंग रूम से हेलमेट मंगवा लिया।

175 रनों की पारी :

साल 1983 के विश्व कप में जिम्बॉब्वे के खिलाफ निर्णायक मुकाबले में भारतीय टीम के 5 बल्लेबाज महज 17 रनों पर आउट हो गए थे। ऐसे में कपिल देव ने मोर्चा संभाला और 138 गेंदों पर 175 रनों की धुआंधार पारी खेलकर नाबाद लौट गए। उनकी इस पारी की बदौलत ही भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच सकी थी।

भारत को जिताया था विश्वकप :

साल 1983 के विश्वकप फाइनल में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 183 रन ही बना सकी। वेस्टइंडीज की बैटिंग के सामने यह लक्ष्य ज्यादा बड़ा नहीं था। हालांकि यह कपिल देव की कुशल कप्तानी का ही करिश्मा है कि भारत ने वह मैच 43 रनों के अंतर से जीतकर विश्वकप अपने नाम कर लिया था।

दाऊद को किया बाहर :

साल 1987 में भारत-पाकिस्तान मैच से एक दिन पहले बॉलीवुड एक्टर महमूद, दाऊद इब्राहिम भारतीय ड्रेसिंग रूम में पहुंचे। यहां दाऊद इब्राहिम ने भारतीय खिलाड़ियों से कहा कि अगर वह कल का मैच जीत लेते हैं तो सभी खिलाड़ियों को एक-एक कार गिफ्ट करूँगा। इसी दौरान कपिल देव भी वहां पहुंच गए। उन्होंने तुरंत ही महमूद को बाहर निकलने के लिए कहा और दाऊद की तरफ देखते हुए कहा कि ये कौन है, चल बाहर निकल, जिसके बाद दाऊद चुपचाप बाहर चला गया।

टेस्ट में जड़े लगातार 4 छक्के :

एक बार लॉर्ड्स के मैदान पर टेस्ट मैच में मेजबान टीम के 653 रनों के जवाब में भारतीय टीम ने 430 रनों पर 9 विकेट खो दिए थे। भारतीय टीम को अब भी फॉलोऑन बचाने के लिए 24 रनों की जरूरत थी और एक विकेट ही बचा था। ऐसे में कपिल देव ने इंग्लिश गेंदबाज एडी हेमिंग्स के एक ओवर में लगातार 4 छक्के लगाकर टीम को फॉलोऑन के संकट से बचा लिया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT