हाइलाइट्स :
अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाले आईसीसी पुरुष विश्व कप के लिए फिट होने की दौड़ में हैं केन विलियम्सन।
केन विलियमसन को अक्टूबर में शुरू होने वाले वनडे विश्व कप 2023 के लिए अपनी फिटनेस साबित करने के लिए दो हफ्ते का वक्त दिया है।
केन विलियम्सन की अप्रैल में सर्जरी हुई थी।
वेलिंगटन। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने सीमित ओवर कप्तान केन विलियमसन को अक्टूबर में शुरू होने वाले वनडे विश्व कप 2023 के लिए अपनी फिटनेस साबित करने के लिए दो हफ्ते का वक्त दिया है। न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने सोमवार को यह जानकारी दी। स्टीड ने संवाददाताओं से कहा, “हम करीब दो हफ्ते में टीम की घोषणा करने वाले हैं। हम उसे उस पूरे समय का उपयोग करने का पूरा मौका देंगे। वह पूरी तरह से रिहैब प्रक्रिया पर ध्यान दे रहा है। वह फिर से नेट्स में बल्लेबाजी कर रहा है, जो देखना बहुत अच्छा है।”
उन्होंने कहा, “वह अच्छी प्रगति कर रहा है, लेकिन उसे अभी भी बहुत काम करना है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वह उस स्तर तक पहुंचे जहां हमें उसकी आवश्यकता है।” उल्लेखनीय है कि अप्रैल में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते समय विलियमसन के दाहिने घुटने में चोट लगी, जिसके कारण उन्हें सर्जरी करवानी पड़ी थी।
विलियमसन ने न्यूजीलैंड के लिए 161 एकदिवसीय मैचों में 47.8 की औसत से 6,554 रन बनाए हैं। उनकी अगुवाई में न्यूजीलैंड 2019 विश्व कप में उपविजेता रही थी। कीवी टीम पांच अक्टूबर को अहमदाबाद में विश्व कप के अपने शुरुआती मैच में गत चैंपियन इंग्लैंड का सामना करेगी।
स्टीड ने कहा, “बेशक, हम उन्हें विश्व कप में देखना चाहते हैं, लेकिन बड़ी तस्वीर यह है कि हम चाहते हैं कि केन विलियमसन अपने शेष करियर के लिए फिट रहें। मैं और केन जल्द ही उनकी फिटनेस पर बात करेंगे।”
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।