नई दिल्ली। भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) के शासी निकाय ने अध्यक्ष रनिंदर सिंह के 'लंबी छुट्टी' पर जाने के बाद गुरुवार को वरिष्ठ उपाध्यक्ष कलिकेश नारायण सिंह देव को संघ की कमान सौंप दी। गौरतलब है कि खेल मंत्रालय ने एक निर्देश जारी किया था कि राष्ट्रीय खेल संघों के प्रमुख राष्ट्रीय खेल संहिता के अनुसार 12 साल से अधिक समय तक पद पर नहीं रह सकते हैं, जिसके बाद सितंबर 2021 में पुनः एनआरएआई अध्यक्ष चुने गये रनिंदर छुट्टी पर चले गये थे।
रनिंदर ने सबसे पहली बार 29 दिसंबर 2010 को एनआरएआई की कमान संभाली थी और वह अपना कार्यकाल पिछले साल ही पूरा कर चुके हैं। सिंह देव को एनआरएआई संविधान के नियम 19 के तहत अध्यक्ष चुना गया है, जबकि रनिंदर के चुनाव और कार्यकाल का मामला दिल्ली उच्च न्यायालय में विचाराधीन है।
सिंह देव ने अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी लेने के बाद कहा, “मैं शासी निकाय द्वारा मुझे दी गई जिम्मेदारी और अध्यक्ष द्वारा मुझ पर दिखाए गए विश्वास को विनम्रतापूर्वक स्वीकार करता हूं। हमारी तात्कालिक प्राथमिकता एशियाई खेलों और विश्व चैंपियनशिप जैसे महत्वपूर्ण आगामी आयोजनों के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है। एनआरएआई की टीम और मैं भारत सरकार, खेल मंत्रालय, भारतीय खेल प्राधिकरण और अन्य सभी प्रमुख हितधारकों के साथ मिलकर काम करने की कोशिश करेंगे, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि हमारा खेल आगे चलकर देश के लिए और अधिक सम्मान लाए।"
उल्लेखनीय है कि खेल मंत्रालय ने एनआरएआई से अध्यक्ष पद के लिये निर्धारित समय सीमा के भीतर चुनाव कराने को कहा था, और ऐसा न करने पर खेल संहिता के अनुसार "उचित कार्रवाई" की चेतावनी दी थी। एनआरएआई ने 30 मार्च को एक पत्र में अपने शासी निकाय के सदस्यों को मंत्रालय के पत्र से उत्पन्न मुद्दों पर चर्चा करने के लिये गुरुवार को एक "आपातकालीन बैठक" के बारे में सूचित किया था। एनआरएआई की विज्ञप्ति के अनुसार, लगभग 40 मिनट तक चली शासी निकाय की वर्चुअल बैठक में 35 में से 29 सदस्यों ने भाग लिया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।