टोक्यो। जापान के प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा (Yoshihide Suga) ने कोरोना (Corona) महामारी के बावजूद टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) खेलों के सफलतापूर्वक आयोजन का भरोसा जताया है। सुगा ने मंगलवार को यहां 138वें अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) (IOC) सत्र के उद्घाटन की घोषणा से पहले अधिकारियों को बताया, '' पिछले साल से कोरोना (Corona) महामारी के कारण हालात सुधर नहीं रहे हैं। संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, लेकिन अब वैक्सीन आ गई है और टीकाकरण किया जा रहा है। एक लंबी सुरंग से गुजरने के बाद अब बाहर निकलने का एक रास्ता हमारी नजर में है। दुनिया को बहुत बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। अब समय आ गया है कि हम एकजुट रहें और मानव जाति के प्रयासों और ज्ञान के साथ हमें खेलों को पूरा करना होगा। हम ऐसा कर सकते हैं और हम खेलों का सफल आयोजन कर सकते हैं।"
प्रधानमंत्री (Yoshihide Suga) योशीहिदे सुगा ने कहा, '' कई जगहों पर दर्शक नहीं होंगे, लेकिन टोक्यो (Tokyo) के महत्व को कभी कम नहीं किया जाएगा। इस खेल में दुनिया भर के 4.9 अरब लोग अपने टीवी स्क्रीन से जुड़ेंगे।" उल्लेखनीय है कि 12 जुलाई से टोक्यो (Tokyo) में चौथा आपातकाल लगाया गया है जो पूरी ओलंपिक (Olympics) अवधि को कवर करेगा यानी 22 अगस्त तक लागू रहेगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।