बेंगलुरु। तमिलनाडु के सलामी बल्लेबाज एन जगदीशन और साई सुदर्शन ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ सोमवार को खेले गये विजय हज़ारे ट्रॉफी के एकदिवसीय मैच में लिस्ट-ए क्रिकेट के कई रिकॉर्ड अपने नाम किये। चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेले गये मैच में जगदीशन ने 141 गेंदों पर 25 चौकों और 15 छक्कों के साथ 277 रन बनाये। वह इस मैच में 77 गेंदों पर शतक पूरा करके लिस्ट-ए क्रिकेट में लगातार पांच शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गये। जगदीशन ने इससे पहले की चार पारियों में 114 नाबाद, 107, 168 और 128 रन बनाये थे।
जगदीशन ने 277 रन के स्कोर के साथ लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर का अली ब्राउन (268) का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। ब्राउन ने 2002 में सरी के लिये खेलते हुए ग्लैमोर्गन के खिलाफ यह स्कोर बनाया था। जगदीशन और सुदर्शन ने लिस्ट-ए क्रिकेट में किसी भी विकेट के लिये सबसे बड़ी साझेदारी (416) का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। सुदर्शन ने आउट होने से पहले 102 गेंदों पर 19 चौकों और दो छक्कों के साथ ताबड़तोड़ 154 रन बनाये।दिन का आकर्षण हालांकि जगदीशन ही रहे।जगदीशन से पहले देवदत्त पडिक्कल एकमात्र भारतीय हैं, जिन्होंने लिस्ट-ए क्रिकेट में लगातार चार शतक जड़े हैं। अपने पांच शतकों के साथ जगदीशन ने इतिहास की किताबों में पडिक्कल के साथ-साथ श्रीलंका के कुमार संगाकारा और दक्षिण अफ्रीका के अल्वीरो पीटरसन को भी पीछे छोड़ दिया है। संगाकारा 2015 में एकदिवसीय विश्व कप के दौरान यह कीर्तिमान रचने वाले पहले व्यक्ति थे, जबकि पीटरसन ने दक्षिण अफ्रीका में हाईवेल्ड लायंस के लिए खेलते हुए इस उपलब्धि को हासिल किया था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।