भारत का विजय रथ रोकना दक्षिण अफ्रीका के लिए नहीं होगा आसान Social Media
खेल

भारत का विजय रथ रोकना दक्षिण अफ्रीका के लिए नहीं होगा आसान

विश्वकप में भारतीय टीम रविवार को खचाखच भरे ईडन गार्डन्स पर खिताब की प्रबल दावेदार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल करने के लिए लगातार आठवीं जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

News Agency

हाइलाइट्स :

  • आईसीसी विश्वकप 2023।

  • भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका।

  • रविवार ( 5-11 -23 ) को ईडन गार्डन्स में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम उतरेगी।

कोलकाता। विश्वकप में अब तक अजेय रह कर सेमीफाइनल में अपना स्थान सुरक्षित करने वाली भारतीय टीम रविवार को खचाखच भरे ईडन गार्डन्स पर खिताब की प्रबल दावेदार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल करने के लिए लगातार आठवीं जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। अंकतालिका में शीर्ष स्थान हासिल करने की इस जंग का गवाह बनने के लिये दर्शकों का हुजूम ईडन गार्डन्स की ओर सुबह से ही उमड़ने लगेगा। नंबर एक और नंबर दो टीम के इस रोमांचक मुकाबले में सबकी निगाहें बर्थडे ब्वाय विराट कोहली पर होंगी। कल अपने जन्मदिन पर किंग कोहली के पास अपना 49वां शतक बनाने और सचिन तेंदुलकर के सर्वाधिक एकदिवसीय शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका होगा, जिससे दर्शकों को दोहरा जश्न बनाने का सुनहरा अवसर मिल सकता है।

भारत ने मौजूदा विश्वकप के अब तक खेले गये सभी सात मुकाबले जीते हैं जबकि दक्षिण अफ्रीका के हाथ इतने ही मुकाबलों में छह जीत नसीब हुयी हैं। जीत हार के इस अंतर को बढ़ाने का दारोमदार कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी पर होगा। भारत अगर पहले दस ओवर में बगैर विकेट खोये रन बनाता है तो उसकाे बड़े स्कोर पर पहुंचने से रोकना दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों के लिये चुनौती होगी। श्रेयस अय्यर और विराट कोहली के अलावा सूर्य कुमार यादव और रविंद्र जडेजा का योगदान भी इस मुकाबले मे काफी अहम रहने वाला है।

दूसरी ओर मोहम्मद शमी के आने से भारत की तेज गेंदबाजी को धार मिली है। शमी ने पिछले मैचों में अपनी श्रेष्ठता साबित की है वहीं जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को प्रचंड फार्म में चल रहे क्विंटन डिकॉक को जल्द निपटाने की चुनौती होगी। कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा को इनफार्म दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों के रनो की रफ्तार में अंकुश लगाने का जिम्मा होगा।

कुल मिला कर दर्शकों को साप्ताहिक अवकाश वाले दिन एक दिलचस्प और रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। आंकड़ों की बात करें तो भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक खेले गये 90 मुकाबलों में भारत के पक्ष में 37 मैच गये है जबकि 50 में दक्षिण अफ्रीका को जीत मिली है। विश्वकप में भी दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा भारी रहा है। दोनो टीमें पांच बार आमने सामने हुयी है जिनमें दक्षिण अफ्रीका ने तीन और भारत ने दो मैच जीते हैं। 2019 के पिछले विश्वकप में कप्तान रोहित शर्मा ने शतक जड़ कर दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों को चेतावनी दी थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT