राज एक्सप्रेस। मौजूदा चैम्पियन एटीके मोहन बागान और मुम्बई सिटी एफसी हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है और अब दोनों टीमें आज रविवार को यहां बोम्बोलिम के जीएमसी स्टेडियम में पहली बार लीग विनर्स शील्ड का खिताब जीतने के लिए एक-दूसरे से भिड़ेगी।
लीग में अपने प्रदर्शन में निरंतरता रखने वाली दोनों टीमें इस सीजन में अधिकतर समय तक टॉप स्थान पर रही है। जनवरी तक मुम्बई सिटी टॉप पर थी तो उसके बाद से उनके प्रतिद्वंद्वी एटीके मोहन बागान टॉप पर है। दोनों टीमों का यह अंतिम लीग मैच है, जहां वे टॉप स्थान के साथ साथ एएफसी चैंपियंस लीग में भी जगह बनाना चाहेंगे।
दोनों टीमें इस सीजन में पिछली बार जब एक-दूसरे से भिड़ी थी तो मुम्बई जीती थी। लेकिन मुम्बई के कोच सर्जियो लोबेरा का कहना है कि आज रविवार को होने वाला मैच पहले लेग से अलग होगा।यह मैच बेस्ट अटैक और बेस्ट डिफेंस के बीच का होगा। मुम्बई ने अब तक 33 गोल किए हैं जबकि एटीकेएमबी ने केवल 13 ही गोल खाएं है साथ ही उसने 10 क्लीन शीट भी रखे हैं।
एटीकेएमबी के कोच का कहना है कि मुंबई सिर्फ आक्रमण करने वाली टीम नहीं है अपितु वह बेहतर काउंटर अटैकर भी है इसलिए मुंबई को रोक पाना इतना आसान नहीं है क्योंकि मुंबई हमेशा फॉरवर्ड खेलती है।वही मुंबई सिटी एफसी के कोच ने कहा है कि उनकी टीम को अब एटीकेएमबी के सामने असली टक्कर का सामना करना है।
डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।