ISL: सेमीफाइनल स्थान पक्का करने के लिए ओडिशा से भिड़ेगी मोहन बागान Social Media
खेल

ISL : सेमीफाइनल स्थान पक्का करने के लिए ओडिशा से भिड़ेगी मोहन बागान

एटीके मोहन बागान जब गुरुवार को ओडिशा एफसी से भिड़ेगी, तो मरून एंड ग्रीन ब्रिगेड जीत से हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2021-22 में सेमीफाइनल स्थान पक्का करने की कोशिश करेगी।

News Agency, राज एक्सप्रेस

वास्को। एटीके मोहन बागान जब गुरुवार को वास्को डे गामा स्थित तिलक मैदान स्टेडियम में ओडिशा एफसी से भिड़ेगी, तो मरून एंड ग्रीन ब्रिगेड जीत से हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2021-22 में सेमीफाइनल स्थान पक्का करने की कोशिश करेगी। वहीं, ओडिशा के पास अब खोने को कुछ नहीं हैं और वो इस मुकाबले को जीतकर अपने विपक्षी की पार्टी खराब करने की कोशिश करेगी। बागान 16 मैचों से 30 अंक जुटाकर तालिका में तीसरे स्थान पर है।

बागान को पिछले मैच में कड़े संघर्ष के बाद केरला से 2-2 से ड्रा खेलने पर मजबूर होना पड़ा था और इस कारण उसके तीन मैचों में लगातार जीत का सिलसिला थम गया। लेकिन कोच जुआन फेर्रांडो की मरून एंड ग्रीन ब्रिगेड लगातार 12 मैचों से अपराजित चल रही है और अपने कुछ प्रमुख खिलाड़ियों के चोटिल होने के बावजूद वो हाल के मैचों में बेहतरीन नजर आई है।

लिस्टन कोलासो मरून एंड ग्रीन जर्सी में लगातार निखरते जा रहे हैं और ये तेज-तर्रार विंगर लगभग हर विपक्षी टीम की डिफेंस के लिए सिरदर्द बना हुआ है और अब मनवीर सिंह ने भी फॉर्म हासिल कर ली है। ये दोनों विंगर खतरनाक नजर आते हैं। स्पेनिश रणनीतिकार फेर्रांडो ने कहा, हम पूरी टीम पर ध्यान केंद्रित करेंगे और किसी एक खिलाड़ी पर नहीं। ओडिशा स्तरीय विदेशियों और स्थानीय खिलाड़ियों के साथ एक अच्छी टीम है। हम पूरी टीम के लिए तैयारी करेंगे, न कि केवल एक खिलाड़ी के लिए।

उधर,ओडिशा की सेमीफाइनल की मामूली सी उम्मीदें बेंगलुरू एफसी से 1-2 की हार से खत्म हो चुकी है। ओडिशा 18 मैचों से 22 अंक लेकर तालिका में सातवें स्थान पर है। ओडिशा अपनी शानदार शुरुआत को जरूर अवसरों पर गति देने में विफल रही है, जब उसे जरूरत थी। वो अपने खेले पिछले सात मैचों में केवल एक ही जीत दर्ज कर सकी है।

ओडिशा के कोच किनो गार्सिया ने कहा, हम हीरो आईएसएल में सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक के खिलाफ खेल रहे हैं। यह मेरे सभी खिलाड़ियों के लिए एक बड़ी प्रेरणा है। हमने उनके साथ पहले चरण में अच्छा प्रदर्शन किया था और हम क्लब और प्रशंसकों के लिए अच्छा खेलना जारी रखना चाहते हैं। पिछली बार सीजन के पहले चरण में जब ये दोनों टीमें भिड़ी थीं, तो वो मैच 0-0 से ड्रा रहा था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT