आईएसएल: नॉर्थईस्ट युनाइटेड के सामने एटीकेएमबी की चुनौती Social Media
खेल

आईएसएल: नॉर्थईस्ट युनाइटेड के सामने एटीकेएमबी की चुनौती

हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी की कहानी अलग रही है। खालिद जमील के आने के बाद टीम ने बेहद शानदार प्रदर्शन किया है और दूसरी बार आईएसएल के प्लेआफ में पहुंची है।

Author : राज एक्सप्रेस

राज एक्सप्रेस। हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी की कहानी अलग रही है। सभी मुश्किलों को धता बता करते हुए उन्होंने अपने उन आलोचकों को चुप करा दिया है, जिन्होंने सीजन के बीच में उनकी प्रदर्शन की आलोचना की थी। खालिद जमील के आने के बाद से टीम ने बेहद शानदार प्रदर्शन किया है और दूसरी बार आईएसएल के प्लेआफ में पहुंची है।

जमील के मार्गदर्शन में हाईलैंडर्स के नाम से मशहूर नॉर्थईस्ट युनाइटेड पिछले नौ मैचों से अजेय है, जिसमें से उसने छह जीते हैं और तीन ड्रॉ खेले हैं। इसी लय को जारी रखते हुए टीम को अब सातवें सीजन के दूसरे सेमीफाइनल के पहले लेग में शनिवार को यहां बोम्बोलिम के जीएमसी स्टेडियम में मौजूदा चैम्पियन एटीके मोहन बागान से भिडऩा है।

कोच जमील ने कहा है कि अब तक के प्रदर्शन का सारा श्रेय उनके खिलाडियों को जाता है।जमील ने कहा, '' सभी खिलाडियों ने कड़ी मेहनत की है। उनकी वजह से हम यहां तक पहुंचे हैं। मैं कभी भी नौ मैचों के बारे में नहीं सोचता। यह पहले मैच से ही सही है। लड़कों ने कड़ी मेहनत की है और मुझे उनके कोच होने पर बहुत गर्व है। "

जब भी हाईलैंडर्स ने बढ़त हासिल की है, तो उसे हराना असंभव रहा है। टीम ने इस सीजन में 13 बार पहले लीड ली है, जिसमें से उसने आठ बार जीत हासिल की है जबकि बाकी मैचों में उसे अंक बांटना पड़ा है। एटीके मोहन बागान की भी यही कहानी रही है। एटीकेएमबी ने 14 बार पहले लीड ली है और उसमें से उसने 12 जीते हैं जबकि दो ड्रॉ रहा है।

जमील पहले लीड लेने के महत्व से अवगत हैं। उन्होंने कहा, '' हम एक अच्छी टीम के खिलाफ खेलने जा रहे हैं। एटीके मोहन बागान एक अच्छी टीम हैं। उनका डिफेंस और अटैकिंग भी मजबूत है। हमें बहुत सावधान रहना होगा क्योंकि पहला मैच बहुत महत्वपूर्ण है। यह लीग का सबसे मुश्किल मैच होगा। इसलिए हमें अच्छी तैयारी करनी होगी और हमें मजबूत होना होगा।"

हालांकि आईएसएल सेमीफाइनल के पहले लेग में उनका रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है। बागान के कोच एंटोनियो हबास ने आईएसएल सेमीफाइनल के पहले लेग में तीन मैचों में से दो हारे हैं जबकि एक ड्रॉ रहा है। जमील ने कहा, ''यह एक फायदा है, लेकिन हम कल के बारे में सोच रहे हैं। यह हमारा पहला मैच है, जिसमें हमें सावधान रहना होगा।"

अंतिम तीन मैचों में परिणाम अपने पक्ष में नहीं रहने के कारण एटीके मोहन बागान को लीग विजेता शील्ड से हाथ धोना पड़ा है। हालांकि, क्लब अभी भी आईएसएल खिताब की दावेदार है और वह यह खिताब जीतने की कोशिश करेगा। हबास ने कहा, ''नॉर्थईस्ट युनाइटेड का आईएसएल सीजन अच्छा रहा है। वह एक बहुत मुश्किल टीम है क्योंकि उनके पास डिफेंस, मिडफील्ड और अटैकिंग में अच्छे खिलाड़ी हैं। साथ ही उन्होंने अच्छा प्रदर्शन भी किया और मैदान पर अपना शतप्रतिशत दिया है।"

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT