सही मार्गदर्शन मिलने पर चमक सकता है मुकेश : इशांत शर्मा Social Media
खेल

सही मार्गदर्शन मिलने पर चमक सकता है मुकेश : इशांत शर्मा

भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा का कहना है कि सही मार्गदर्शन मिलने पर मुकेश कुमार भारत के अग्रणी गेंदबाज बन सकते हैं।

News Agency

नई दिल्ली। भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा का कहना है कि सही मार्गदर्शन मिलने पर मुकेश कुमार भारत के अग्रणी गेंदबाज बन सकते हैं। इशांत ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2023 सीजन में मुकेश के साथ दिल्ली कैपिटल्स में समय बिताया। मुकेश ने अभी तक भारत के लिये अंतरराष्ट्रीय पदार्पण नहीं किया है, लेकिन वह बंगाल और शेष भारत के लिये घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं।

जब इशांत से यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया के एक कार्यक्रम पर भविष्य के भारतीय तेज गेंदबाजों के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार का नाम लिया। इशांत ने कहा, ''अगर आप उन पर अच्छी तरह काम करें, तो उमरान मलिक के अंदर भारत के लिये लंबे समय तक अच्छा प्रदर्शन करने की क्षमता है। इसके बाद मैं अर्शदीप सिंह का नाम लूंगा और तीसरा नाम मुकेश कुमार का होगा।"

मुकेश को जुलाई-अगस्त में होने वाले वेस्ट इंडीज दौरे के लिये भारतीय टीम में शामिल किया गया है। इशांत ने कहा कि मुकेश के अंदर अद्भुत अनुशासन है और उन्हें मैदान पर सिर्फ सही मार्गदर्शन की जरूरत होती है। इशांत ने कहा, ''बहुत से लोग उसकी (मुकेश कुमार) कहानी नहीं जानते हैं, लेकिन मैंने उसके जैसा सरल व्यक्ति नहीं देखा है। अगर आप उससे कोई विशेष गेंद फेंकने के लिये कहेंगे, तो वह केवल वही गेंद फेंकेगा। उसे मैदान पर सही मार्गदर्शन की जरूरत है ताकि जब दबाव की स्थिति आये तो उसे पता हो कि कौन सी गेंद फेंकनी है।"

उन्होंने कहा, ''उसे आईपीएल में रन पड़े क्योंकि उसने कठिन ओवर फेंके। कोई यह नहीं देखता कि उसने किस स्थिति में गेंदबाजी की, या किस बल्लेबाज को गेंदबाजी की। सभी ने देखा कि उसने चार ओवर में 50 रन दिये। अगर उसे ठीक से मार्गदर्शन दिया जाये तो वह एक बहुत अच्छा तेज गेंदबाज बन सकता है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT