लंदन। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने भारत के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट में यहां गुरुवार को टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड की ओर से चोटिल स्टुअर्ट ब्रॉड की जगह तेज गेंदबाज मार्क वुड को एकादश में शामिल किया गया है। वहीं शार्दुल ठाकुर के चोटिल होने की वजह से अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को भारतीय एकादश (प्लेइंग इलेवन) में जगह मिली है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं :
इंग्लैंड: जो रूट (कप्तान) , रोरी बर्न्स , डोम सिबली , हसीब हमीद , जॉनी बेयरस्टो , जोस बटलर , मोईन अली , सैम करेन , ओली रॉबिन्सन , मार्क वुड , जेम्स एंडरसन।
भारत : विराट कोहली (कप्तान) , अजिंक्या रहाणे , रोहित शर्मा , चेतेश्वर पुजारा , लोकेश राहुल , ऋषभ पंत (विकेटकीपर) , रवींद्र जडेजा , मोहम्मद शमी , ईशांत शर्मा , जसप्रीत बुमराह , मोहम्मद सिराज।
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने ठोस शुरुआत की है और जानकारी प्राप्त होने तक 50 ओवरों का खेल होने पर भारत ने 2 विकेट खोकर 150 रन बना लिए है। के एल राहुल और रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए शानदार 126 रनो की साझेदारी की। रोहित शर्मा 83 के निजी स्कोर पर एंडरसन का शिकार हुए। चेतेश्वर पुजारा 9 रन के निजी स्कोर पर एंडरसन के दूसरे शिकार हुए। के एल राहुल और विराट कोहली क्रीज पर मौजूद हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।