राज एक्सप्रेस। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने विराट कोहली की आक्रामक टिप्पणी पर उनका बचाव किया है। उन्होंने भारतीय कप्तान के बारे में कहा कि वह काफी आक्रामक और जुनूनी खिलाड़ी हैं, जो अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं। दरअसल भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली ने दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन के आउट होने के बाद आक्रामक तेवर दिखाए थे, ऐसे जश्न को देखने के बाद उनकी कई जगह आलोचना की गई। भारतीय टीम दूसरा टेस्ट मैच बुरी तरह हार गई। विदेशी धरती पर भारतीय टीम का लगातार खराब प्रदर्शन जारी रहा और भारतीय टीम को 0-2 से शर्मनाक सीरीज हार का सामना करना पड़ा।
आईपीएल में विराट कोहली की कप्तानी में खेलते हैं टीम सऊदी ने
'रेडियो न्यूजीलैंड' से बातचीत के दौरान बताया कि
वह काफी जुनूनी खिलाड़ी हैं और मैदान पर काफी तेज तर्रार और ऊर्जावान रहते हैं, वह अपना सर्वश्रेष्ठ देने का हर संभव प्रयास करते हैं।
दोनों ही टीमों ने जमकर चुनौती पेश की थी, लेकिन हमारे बीच कोई कड़वाहट नहीं है।
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी भड़के थे कप्तान कोहली
आपको बता दें कि न्यूजीलैंड के एक पत्रकार ने विराट कोहली से उस दौरान आक्रामक तेवर दिखाने को लेकर पूछा था। जिसे लेकर विराट कोहली ने जवाब दिया था कि,
आपको क्या लगता है, मैं आपसे जवाब मांगता हूं? आपको जवाब ढूंढने की जरूरत है और बेहतर सवाल पूछने की भी, जो हुआ उसे लेकर आप यहां आधी-अधूरी जानकारी और आधे अधूरे सवाल के साथ आए हैं, अगर आपको विवाद पैदा करना है, तो यह सही जगह नहीं है, मैंने मैच रेफरी से बात की और जो हुआ उससे उन्हें कोई समस्या नहीं हुई है।विराट कोहली, कप्तान, भारतीय क्रिकेट टीम
इन सब मसलों के बाद विराट कोहली कि कुछ लोग आलोचना कर रहे थे और कुछ लोग समर्थन, लेकिन क्रिकेट में यह सब जायज है या नहीं यह तो खेले जा रहे क्षण पर ही निर्भर करता है या फिर इस पर सभी की अलग राय हो सकती है। अगर आक्रामकता ना होगी तो क्रिकेट का मजा भी किरकिरा हो सकता है। अब देखना यह है कि आगे यह मसला और तूल पकड़ता है, या फिर इसे यहीं खत्म कर दिया जाएगा।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।