डबलिन। तेज गेंदबाज मार्क अडायर (4/23) की घातक गेंदबाजी की बदौलत आयरलैंड ने यहां चौथे टी-20 मुकाबले में जिम्बाब्वे को 64 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ मेजबान टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 3-1 से अजय बढ़त बना ली। शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों पॉल स्टर्लिंग (39), केविन ओ ब्रायन (47) और कप्तान एंड्रयू बालबिर्नी (36) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट खो कर 174 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया।
जवाब में मेहमान जिम्बाब्वे अपने 20 ओवर में नौ विकेट गंवा कर 110 रन ही बना सका। स्टर्लिंग ने चार चौकों की मदद से 33 गेंदों पर 39, केविन ने छह चौकों और एक छक्के के सहारे 39 गेंदों पर 47 और बालबिर्नी ने चार चौकों और एक छक्के की बदौलत 22 गेंदों पर 36 रन बनाए। आयरलैंड की जीत के हीरो रहे तेज गेंदबाज मार्क अडायर ने घातक गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 23 रन देकर चार विकेट लिए। उनके अलावा शेन गेटकेट ने चार ओवर में दो विकेट लिए, जबकि क्रेग यंग, बैरी मैकार्थी और सिमी सिंह ने एक-एक विकेट लिया। मैच में सबसे सफल गेंदबाज रहने के लिए मार्क अडायर को ' प्लेयर ऑफ द मैच ' चुना गया।
गेंदबाजी में कुछ खास न कर पाने के बाद जिम्बाब्वे का बल्लेबाजी में भी निराशाजनक प्रदर्शन रहा। कोई भी बल्लेबाज 30 रन तक नहीं बना सका जो एक टी-20 मैच में अच्छा व्यक्तिगत स्कोर माना जाता है। कप्तान क्रैग एर्विन ने तीन चौकों की बदौलत सर्वाधिक 28 रन बनाए। उनके अलावा ल्यूक जोंगवे ने दो चौकों के सहारे 20 गेंदों पर 24 रन बनाए। गेंदबाजी में वेलिंगटन मसाकादजा ने सर्वाधिक दो, जबकि रिचर्ड नगारवा और ल्यूक जोंगवे ने एक-एक विकेट लिया। दोनों टीमों के बीच कल शनिवार को भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे उत्तरी आयरलैंड के ब्रिडी क्रिकेट क्लब में पांचवां और आखिरी टी-20 मुकाबला खेला जाएगा, हालांकि मेजबान आयरलैंड इस सीरीज को अपने नाम कर चुका है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।