आयरलैंड ने अफगानिस्तान को छह विकेट से हराकर अपनी पहली टेस्ट जीत दर्ज की Social Media
खेल

आयरलैंड ने अफगानिस्तान को छह विकेट से हराकर अपनी पहली टेस्ट जीत दर्ज की

आयरलैंड ने अबू धाबी में खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच में अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराकर अपनी पहली टेस्ट जीत दर्ज की है।

Author : News Agency

हाइलाइट्स :

  • टेस्ट मैच 2024।

  • आयरलैंड और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला।

  • आयरलैंड ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया।

  • आयरलैंड ने अपनी पहली टेस्ट जीत दर्ज की।

टॉलेरेंस ओवल। आयरलैंड ने अबू धाबी में खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच में अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराकर अपनी पहली टेस्ट जीत दर्ज की है। अफगानिस्तान को दूसरी पारी में 218 रन पर समेटने के बाद आयरलैंड को 111 रन का लक्ष्य मिला था, जिसे उसने चार विकेट पर हासिल कर लिया। एक समय आयरलैंड ने 40 रन पर अपने चार विकेट गंवा दिए थे। उसके बाद एंडी बालबर्नी और लॉरकन टकर टीम को संभाला। एंडी बालबर्नी नाबाद 58 रन बनाये। वहीं लोर्कान टकर 27 रन पर नाबाद रहे। आयरलैंड ने 31.3 ओवर में चार विकेट पर 111 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। यह आयरलैंड की पहली टेस्ट जीत है। अफगानिस्तान की ओर से दूसरी पारी में नवीद जदरान को दो विकेट मिले। निजात मसूद और जिया उर रहमान ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

इससे पहले मार्क अडायर के 39 रन पर पांच विकट की शानदार गेंदबाजी की बदौलत आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान को 54.5 ओवर में 155 रन पर ढ़ेर कर दिया था। इब्राहिम जदरान ने टीम के लिए सर्वाधिक 53 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली और करीम जनत 41 रन, कप्तान हशमतउल्लाह शहीदी 20 रन, नवीद जदरान 11 रन बनाकर आउट हुये। शेष कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच सका।

आयरलैंड की ओर से मार्क अडायर ने पांच विकेट लिये। क्रेग यंग और कर्टिस कैमफर को दो-दो विकेट मिले। बैरी मक्कार्थी ने एक बल्लेबाज को आउट किया। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड ने पॉल स्टर्लिंग की 52 रनों की अर्धशतकीय पारी, कर्टिस कैमफर 49 रन, लोर्कान टकर 46 रन, एंडी मैक्ब्राइन 38 रन, हैरी टेक्टर 32 रन, मार्क ऐडेयर 15 रन और पीजे मूर के 12 रनों के योगदान से 83.4 ओवर में 263 रन का स्कोर खड़ा कर पहली पारी के आधार पर 108 रनों की बढ़त ले ली।

जिया उर रहमान ने पांच विकेट लिये। नवीद जदरान को तीन विकेट मिले। निजात मसूद और जहीर खान ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया। दूसरी पारी में अफगानिस्तान के लिए हशमतउल्लाह शहीदी 55 रन, रहमानउल्लाह गुरबाज के 46 रन, नूर अली के 32 रन, नवीद ज़दरान 15 रनों की पारी खेली। अफगानिस्तान की पूरी टीम 75.4 ओवर में 218 रन पर सिमट गई। मार्क अडायर, बैरी मक्कार्थी और क्रेग यंग ने तीन- तीन विकेट झटके।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT