Virat Kohli Social Media
खेल

IPL: हार की वजह बने विराट कोहली को भरना होगा जुर्माना, जानें मामला

आईपीएल में कल हुए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को करारी शिकस्त मिली। इस मैच में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली विलेन बन गए।

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। आईपीएल में कल हुए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को करारी शिकस्त मिली। इस मैच में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली विलेन बन गए। विराट कोहली ने इस मुकाबले में हर विभाग में खराब प्रदर्शन किया, चाहे कप्तानी हो या बल्लेबाजी या फिर फील्डिंग, सभी विभागों में विराट कोहली विरोधी टीम के कप्तान से पीछे रहे। विराट कोहली ने खराब प्रदर्शन से मैच तो गंवा ही दिया जबकि अब उन पर जुर्माना भी लगाया गया है।

क्यों लगा विराट कोहली पर जुर्माना

आरसीबी और किंग्स इलेवन पंजाब के मैच के दौरान धीमी ओवर गति के चलते विराट कोहली पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगेगा। आईपीएल के अपने दूसरे मुकाबले में आरसीबी को 97 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। आईपीएल की विज्ञप्ति के मुताबिक आईपीएल की न्यूनतम ओवर गति उल्लंघन से संबंधित आचार संहिता के अंतर्गत उनकी टीम का इस सत्र का यह पहला उल्लंघन था। जिसके चलते कोहली पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।

इस बुरे मैच को भूलकर आगे बढ़ना चाहेंगे कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम और आरसीबी के कप्तान विराट कोहली बुरा मैच को बोलना चाहेंगे जहां उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले के राहुल के दो कैच छोड़ें जो काफी महंगे साबित हुए। विराट कोहली ने बल्लेबाजी के दौरान भी 1 रन ही बनाए। वही किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने शानदार 132 रनों की पारी खेली जो आईपीएल में किसी भी भारतीय बल्लेबाज का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।

आपको बता दें विराट कोहली ने राहुल के दो कैच छोड़े एक बार 17 वें ओवर में और दूसरा 18वें ओवर में, दोनों मौकों के दौरान केएल राहुल 83 और 89 के स्कोर पर थे, इसके बाद उन्होंने 132 रनों की पारी खेलकर आरसीबी के सामने बड़ा स्कोर खड़ा किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT