IPL : दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच होंगे शेन वॉटसन Social Media
खेल

IPL : दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच होंगे शेन वॉटसन

शेन वॉटसन को दिल्ली कैपिटल्स ने अपना सहायक कोच नियुक्त किया है। वह प्रमुख कोच रिकी पोंटिंग, सहायक कोच अजित आगरकर, प्रवीण आमरे और गेंदबाजी कोच जेम्स होप्स के साथ काम करेंगे।

News Agency, राज एक्सप्रेस

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर शेन वॉटसन को दिल्ली कैपिटल्स ने अपना सहायक कोच नियुक्त किया है। वह प्रमुख कोच रिकी पोंटिंग, सहायक कोच अजित आगरकर, प्रवीण आमरे और गेंदबाजी कोच जेम्स होप्स के साथ काम करेंगे। यह पहली बार है जब ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर किसी टीम के साथ कोचिंग स्टॉफ के तौर पर जुड़े हैं।

फ़्रेंचाइजी को दिए गए बयान में वॉटसन ने कहा, दिल्ली कैपिटल्स के पास अच्छा दल है। अब पहला खिताब जीतने का समय है। मैं वहां पहुंचकर लड़कों के साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं। मैं उनकी जितनी हो सके उतनी मदद करना चाहता हूं और उम्मीद है कि हम पहला खिताब जीतेंगे, अब वहां पहुंचने का इंतजार नहीं हो रहा।

वॉटसन के पास फ़्रेंचाइजी टी20 क्रिकेट का बेहद अनुभव है। वह आईपीएल, बीबीएल और पीएसएल में खिताब जीतने वाली टीम का हिस्सा रह चुके हैं। 2008 में उन्होंने राजस्थान रॉयल्स को खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी, उन्होंने अपने आईपीएल करियर का अंत चेन्नई सुपर किंग्स के साथ किया।

2018 के आईपीएल सत्र में उन्होंने ओपनर की अहम भूमिका निभाई, जहां उन्होंने 15 पारियों में 555 रन बनाए, जो किसी टीम के लिए दूसरे सर्वश्रेष्ठ रनों का आंकड़ा है और उस वर्ष सीएसके ने खिताब भी अपने नाम किया था। फ़ाइनल में उन्होंने मैच जिताने वाला शतक लगाया था। आईपीएल में वह कुछ समय तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का भी हिस्सा रहे।

उन्होंने कहा, आईपीएल दुनिया का सर्वश्रेष्ठ टी20 टूर्नामेंट है। मेरे पास एक खिलाड़ी के तौर पर कई यादें हैं, सबसे पहले तो शेन वॉर्न की कप्तानी में 2008 में पहला खिताब जीतना, इसके बाद आरसीबी और सीएसके। अब मुझे कोचिंग का मौक़ा मिला है। मैं दिग्गज रिकी पोंटिंग के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं। वह एक बेहतरीन कप्तान थे और अब मैं उनके निर्देशन में कोचिंग करूंगा। वह इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कोचों में से एक हैं। तो मेरे लिए यह रिकी के निर्देशन में सीखने का मौक़ा है और मैं बहुत उत्साहित हूं।

वॉटसन ऑस्ट्रेलिया के लिए एक सफ़ेद गेंद के बादशाह के रूप में वह सेवानिवृत्त हुए। वनडे मैचों में उन्होंने 40.54 के औसत और 90.44 के स्ट्राइक रेट से 5757 रन बनाए और 31.79 के औसत से 168 विकेट लिए, साथ ही नौ शतक लगाए। वह 2007 और 2015 में ऑस्ट्रेलिया की दो विश्व कप जीतने वाली टीमों का हिस्सा थे और चैंपियंस ट्रॉफ़ी में एक पावरहाउस खिलाड़ी थे, जिन्होंने 2006 और 2009 दोनों टूर्नामेंटों के फ़ाइनल में प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार जीता था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT