आईपीएल : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की राजस्थान रॉयल्स पर 10 विकेट की बड़ी जीत Social Media
खेल

आईपीएल : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की राजस्थान रॉयल्स पर 10 विकेट की बड़ी जीत

आईपीएल 14 के 16वें मैच में RCB ने RR को 10 विकेट से हरा कर इस सीजन की अपनी लगातार चौथी जीत दर्ज की है।

Author : Reonath Sembekar

राज एक्सप्रेस। आईपीएल 14 के 16वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स को 10 विकेट से हरा कर इस सीजन की अपनी लगातार चौथी जीत दर्ज की है। वानखेड़े स्टेडियम में टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स को निर्धारित 20 ओवर में 177 पर रोक दिया।

राजस्थान रॉयल्स की शुरुवात बहुत ख़राब रही उसने मात्र 43 रन पर अपने 4 विकेट खो दिए थे। राजस्थान रॉयल्स की ओर से शिवम दुबे ने सर्वाधिक 46 रन बनाये। उन्होंने राहुल तेवतिया (40 रन) के साथ 5वें विकेट के लिए 66 रन की पार्टनरशिप कर राजस्थान रॉयल्स को सम्मान जनक स्कोर तक पहुंचाया। वहीँ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से हर्षल पटेल और सिराज ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3 - 3 विकेट लिए जबकि जेमीसन,केन रिचर्डसन और वाशिंगटन सुंदर ने 1 - 1 विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोहली ब्रिगेड ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए आसानी से 16.3 ओवर में बिना कोई विकेट खोये 181 रन बनाकर मैच जीत लिया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से देवदत्त पडिक्कल ने अपने आईपीएल कैरियर की पहली सेंचुरी लगाई। उन्होंने 52 गेंद पर 101 रन बनाये। वहीँ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली ने 47 गेंद पर 72 रन बनाने के साथ ही अपने आईपीएल कैरियर में 6000 रन पूरे किए। विराट कोहली ने अपने आईपीएल कैरियर की 40वीं फिफ्टी लगाई है। देवदत्त पडिक्कल को उनके शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया है।

इस जीत के साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु लगातार 4 में से 4 मैच जीतते हुए 8 अंको के साथ अंक तालिका में सबसे ऊपर विध्यमान है। वहीँ राजस्थान रॉयल्स इस हार के साथ ही 4 में से 3 मैच हार कर 2 अंको के साथ अंक तालिका में सबसे नीचे विध्यमान है। राजस्थान रॉयल्स का अगला मुकाबला कोलकाता नाईट राइडर्स के साथ होना है वही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अपने अगले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT