नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज एनरिक नॉत्र्जे, जिनकी आईपीएल 2022 सीजन में उपलब्धता बहस का विषय रही है, अप्रैल की शुरुआत से दिल्ली कैपिटल्स टीम के लिए खेलने के लिए तैयार होंगे। फ्रेंचाइजी के एक अधिकारी ने बताया कि नॉत्र्जे आईपीएल 2022 सीजन में टीम के तीसरे मैच से हिस्सा लेंगे। उनके सात अप्रैल को डीवाई पाटिल स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले से वापसी करने की ज्यादा उम्मीद है।
समझा जाता है कि नॉत्र्जे मुंबई पहुंच चुके हैं और पिछले कुछ दिनों से क्वारंटाइन में हैं। हाल के कुछ सीजन में दिल्ली टीम के लिए सबसे सफल तेज गेंदबाजों में से एक नॉत्र्जे को फ्रेंचाइजी ने इस बार 6.5 करोड़ रुपए में रिटेन किया था और उनके लिए टीम की प्राथमिकता उनके हमवतन कैगिसो रबाडा से भी अधिक थी, हालांकि नॉत्र्जे की चोट, जिसकी गंभीरता क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) द्वारा बिल्कुल भी सार्वजनिक नहीं की गई है, नवंबर 2021 से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट एक्शन से बाहर है।
उल्लेखनीय है कि, नॉत्र्जे को इस सर्दी दक्षिण अफ्रीका की किसी भी घरेलू अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में शामिल नहीं किया गया था। दक्षिण अफ्रीका वर्तमान में बांग्लादेश के खिलाफ सफेद गेंद श्रृंखला खेल रहा है जिसके बाद दोनों टीमें दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेंगी। सीएसए ने हालांकि अपने अनुबंधित खिलाड़ियों को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले आईपीएल को चुनने की छूट दी है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।