राज एक्सप्रेस। कैरेबियाई आलराउंडर आंद्रे रसेल (15 रन पर पांच विकेट) की अगुवाई में कोलकाता नाईट राइडर्स के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए गत चैंपियन मुंबई इंडियंस को आईपीएल 14 के मुकाबले में मंगलवार को 20 ओवर में 152 रन के स्कोर पर रोक दिया। मुंबई की तरफ से केवल दो ही बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने ही रन बनाये जबकि बाकी बल्लेबाज ज्यादा स्कोर नहीं कर पाए। रोहित ने 32 गेंदों पर 43 रन में तीन चौके और एक छक्का लगाया जबकि सूर्य ने 36 गेंदों पर 56 रन में सात चौके और दो छक्के लगाए। रोहित और सूर्य ने दूसरे विकेट के लिए 76 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की।
रोहित जब विकेट पर जमते दिखाई दे रहे थे कि उन्हें पैट कमिंस ने 16वें ओवर की दूसरी गेंद पर बोल्ड कर दिया। रोहित का विकेट गिरना था कि मुंबई की बड़ा स्कोर बनाने की उम्मीदें भी समाप्त हो गयीं। हार्दिक पांड्या ने प्रसिद्ध कृष्णा पर चौका मारा लेकिन अगली गेंद पर वह रसेल को कैच थमा बैठे। कीरोन पोलार्ड मात्र पांच रन बनाकर आंद्रे रसेल की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए। इस मैच के लिए एकादश में शामिल किये गए क्विंटन डी कॉक केवल दो रन बनाकर रहस्यमय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती का शिकार बन गए जबकि टीम का स्कोर उस समय 10 रन था। रोहित और सूर्य ने फिर दूसरे विकेट के लिए 76 रन की बेहतरीन साझेदारी की। इस साझेदारी के दौरान सूर्य ने ज्यादा आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाजी की और बेहतरीन स्ट्रोक्स लगाए। लेकिन सूर्य अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद शाकिब अल हसन की गेंद पर शुभमन गिल को कैच दे बैठे।
सूर्य का विकेट गिरने के बाद ईशान किशन को कमिंस ने प्रसिद्ध कृष्णा के हाथों कैच करा दिया। पांड्या बंधू दोहरे आंकड़ों में पहुंचने में कामयाब रहे। क्रुणाल और हार्दिक दोनों ने 15-15 रन बनाये। हार्दिक ने 17 गेंदों में दो चौके लगाए जबकि क्रुणाल ने नौ गेंदों में तीन चौके लगाए। वेस्ट इंडीज के आल राउंडर आंद्रे रसेल ने पारी के आखिरी ओवर की अंतिम चार गेंदों पर तीन विकेट निकाले और मैच में पांच विकेट भी पूरे किये। रसेल ने 15 रन पर पांच विकेट लेकर कोलकाता की तरफ से किसी भी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर डाला।
जवाब में कोलकाता नाईट राइडर्स ने मजबूत शुरुवात की एवं शुभमन गिल और नितीश राणा ने पहले विकेट के लिए 72 रन जोड़े। लेकिन इस जोड़ी के टूटने के बाद कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम ताश के पत्तो की तरह बिखर गयी। शुभमन गिल और नितीश राणा के अलावा कोलकाता नाईट राइडर्स का कोई भी खिलाड़ी दोहरे अंको में नहीं गया। यही वजह रही कि कोलकाता नाईट राइडर्स को एक अच्छी शुरुवात के बाद भी मैच में हार का सामना करना पड़ा। राहुल चाहर को उनके शानदार प्रदर्शन (27 रन देकर 4 विकेट) के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।