IPL : लखनऊ ने दो गेंद शेष रहते दिल्ली को 6 विकेट से हराया Social Media
खेल

IPL : लखनऊ ने दो गेंद शेष रहते दिल्ली को 6 विकेट से हराया

लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को आखिरी ओवर तक चले रोमांचक आईपीएल मुकाबले में गुरूवार को दो गेंद शेष रहते छह विकेट से हरा दिया।

News Agency, राज एक्सप्रेस

मुंबई। सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (80) की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी और आखिरी ओवरों में क्रुणाल पांड्या तथा आयुष बदौनी के छक्कों की बदौलत लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को आखिरी ओवर तक चले रोमांचक आईपीएल मुकाबले में गुरूवार को दो गेंद शेष रहते छह विकेट से हरा दिया। दिल्ली युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (61) के विस्फोटक अर्धशतक के बावजूद 2022 आईपीएल के 15वें मैच में आखिरी ओवरों में धीमी रन गति के कारण 20 ओवर में तीन विकेट पर 149 रन ही बना पाई जबकि लखनऊ ने 19.4 ओवर में चार विकेट पर 155 रन बनाकर जीत अपने नाम की।

लखनऊ की चार मैचों में यह तीसरी जीत है जबकि दिल्ली की तीन मैचों में दूसरी हार। लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ ने शानदार शुरुआत की। लोकेश राहुल और क्विंटन डी कॉक ने दिल्ली के स्पिन और तेज गेंदबाजों को सहजता के साथ खेला। दिल्ली ने तेज और स्पिन आक्रमण के साथ शुरुआत की लेकिन दिल्ली को पहली सफलता 73 के स्कोर पर चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने दिलाई। राहुल ने 25 गेंदों में 24 रन बनाए जिसमें एक चौका और एक छक्का शामिल था। डी कॉक ने 52 गेंदों पर 80 रन में नौ चौके और दो छक्के लगाए। लखनऊ का तीसरा विकेट 122 के स्कोर पर गिरा।

लखनऊ को अंतिम दो ओवर में 19 रन की जरूरत रह गयी थी। दीपक हुड्डा और क्रुणाल पांड्या एक-एक रन लेकर स्कोर आगे बढ़ा रहे थे। क्रुणाल ने 19वें ओवर में मुस्तफिजुर की तीसरी गेंद पर छक्का मार दिया और अगली दो गेंदों पर दो-दो रन लेकर फासला सात गेंदों में सात रन कर दिया। क्रुणाल ने आखिरी गेंद पर भी दो रन लिए और अब लखनऊ को छह गेंदों में पांच रन की जरूरत रह गयी। शार्दुल ठाकुर ने 20वें ओवर की पहली गेंद पर दीपक हुड्डा को अक्षर पटेल के हाथों कैच करा दिया। आयुष बदौनी ने तीसरी गेंद पर चौका मारकर स्कोर बराबर कर दिया और चौथी गेंद पर छक्का मारकर जीत लखनऊ की झोली में डाल दी। 19वें ओवर में क्रुणाल के छक्के ने मैच को लखनऊ की तरफ एक बार फिर पलट दिया लेकिन पहली ही गेंद पर हुड्डा के विकेट ने एक बार फिर मैच को फंसा दिया। नए बल्लेबाज आयुष बदौनी ने एक बार फिर खुद को साबित किया। पांड्या ने नाबाद 19 और बदौनी ने नाबाद 10 रन बनाए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT