IPL में आज LSG vs PBKS की टक्कर RE
खेल

IPL में आज LSG vs PBKS की टक्कर

Author : Shreya N

हाइलाइट्स :

  • इकाना स्टेडियम में LSG vs PBKS का मुकाबला।

  • पिछला मैच हार कर आई दोनों टीमें।

  • स्पिन फ्रेंडली होगी पिच।

IPL 2024 का आज 11वां मुकाबला लखनऊ सुपरजाइंट्स और पंजाब किंग्स (LSG vs PBKS) के बीच खेला जाना है। ये मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। इस स्टेडियम में यह IPL 2024 का पहला मुकाबला होगा। पिछली बार जब दोनों टीमें इस मैदान पर उतरी थी, तब लखनऊ ने पंजाब के सामने 160 रनों का लक्ष्य दिया था। पंजाब की टीम ने इसे 19.3 ओवर में ही चेज करके जीत दर्ज की थी। 

पिछला मुकाबला हार कर आई दोनों टीमें

पंजाब और लखनऊ दोनों ही टीमें IPL 2024 का अपना पिछला मुकाबला हार कर आई है। इसलिए दोनों के लिए यह मैच बहुत जरूरी है। पंजाब, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से 4 विकेट से हारी थी। हालांकि टीम अपना एक मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से जीत चुकी है। लखनऊ सुपरजाइंट्स ने अभी तक एक ही मुकाबला खेला है। राजस्थान से हुए इस मुकाबले में टीम को 20 रन से हार झेलनी पड़ी थी। अपने घरेलू मैदान में लखनऊ की टीम पहली जीत की तलाश में होगी।

LSG vs PBKS पिच रिपोर्ट

IPL के पिछले सीजन में लखनऊ की पिच स्पिन फ्रेंडली थी। सभी मैच लो स्कोरिंग रहे थे। इस बार उम्मीद है, कि पिच पिछले साल से बल्लेबाजों के लिए इस साल थोड़ी बेहतर हो । अगर स्पिन फ्रेंडली पिच रहती है, तो यहां 160-170 रन एक अच्छा स्कोर हो सकता है। स्पिन फ्रेंडली पिच के कारण दोनों ही टीमें अपनी प्लेइंग-11 में अतिरिक्त स्पिनर खिला सकती हैं।

LSG vs PBKS संभावित प्लेइंग-11

लखनऊ सुपरजाइंट: के एल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, आयुष बडोनी, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, क्रुणाल पंड्या, मार्कस स्टोइनिस, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान और नवीन उल-हक।

पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान) जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, सैम करन, लियम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, हर्षल पटेल और कगिसो रबाडा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT