राज एक्सप्रेस। आईपीएल का 13वां संस्करण यूएई में 19 सितंबर से खेला जा रहा है। कोलकाता नाइट राइडर्स टीम की कमान संभालने वाले दिनेश कार्तिक और टीम के धुआंधार बल्लेबाज आंद्रे रसेल को लेकर टीम के मेंटर डेविड हसी ने बड़ा बयान दिया है। इस सीजन में केकेआर टीम में इंग्लैंड टीम के कप्तान इयोन मोर्गन भी शामिल हो रहे हैं। केकेआर टीम के मेंटर डेविड हसी का मानना है कि इयोन मोर्गन के आ जाने से दिनेश कार्तिक को काफी फायदा मिल सकता है।
इयोन मोर्गन के आने से होगा कार्तिक हो फायदा
आईपीएल के 13वें संस्करण में केकेआर की शुरुआत 23 सितंबर से अबू धाबी में होगी। जहां उन्हें पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलना है। केकेआर टीम में इयोन मोर्गन के आ जाने से टीम के मेंटर डेविड हसी काफी खुश हैं, उनके मुताबिक लंबे समय तक इंग्लैंड की कप्तानी करने वाले इयोन मोर्गन काफी बड़े खिलाड़ी हैं और वह दिनेश कार्तिक के साथ बेहतरीन सहयोगी साबित होंगे।
उन्होंने कहा कि, हो सकता है कि वह रिंग में फील्डिंग कर रहे हों और गेंदबाजों से बात कर रहे हों, जबकि हमारे कप्तान स्टंप्स के पीछे विकेट कीपिंग कर रहे हो, वह बहुत शांत और एकत्रित व्यक्ति भी हैं, इसलिए वह बीच के ओवरों में हमारे कप्तान के साथ चीजों को कंट्रोल करने में भी बहुत काम आएंगे।
आंद्रे रसेल को लेकर भी दिया बयान
केकेआर टीम इस बार कुछ नए बदलाव लेकर आने वाली है, डेविड हसी ने कहा कि तेजतर्रार बल्लेबाज आंद्रे रसेल को इस सीजन में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी दी जा सकती है। हसी का मानना है कि अगर रसेल को 60 गेंदे खेलने का मौका मिले तो वह दोहरा शतक भी बना सकते हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि आंद्रे रसेल ने निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए भी साल 2019 में 13 पारियों में 56.66 की औसत से 510 रन बनाए थे और 11 विकेट भी हासिल किए थे, लेकिन उनके सही इस्तेमाल ना करले को लेकर केकेआर टीम प्रबंधन की आलोचना भी हुई थी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।