अहमदाबाद। चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच रविवार को होने वाला आईपीएल फाइनल अगर रात्रि 12:06 बजे तक शुरू नहीं होता तो इसे सोमवार के लिए स्थगित कर दिया जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की नियमावली के अनुसार, आईपीएल फाइनल के लिये सोमवार को अतिरिक्त दिन के रूप में चुना गया है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फिलहाल बारिश हो रही है, जिसके कारण फाइनल अपने निर्धारत समय रात 7:30 बजे शुरू नहीं हो सका।
यदि मैच रात्रि 9:35 बजे तक शुरू नहीं होता तो खिताबी मुकाबले के ओवर घटने शुरू हो जायेंगे। अगर मैच रात्रि 11:56 पर शुरू हो जाता है तो दोनों टीमें पांच-पांच ओवर बल्लेबाज़ी करेंगी। मैच रात्रि 12:06 बजे शुरू होने पर विजेता का फैसला सुपर ओवर से होगा। नियमों के अनुसार, यदि दोनों दिन फाइनल नहीं हो पाता तो लीग चरण के अंत में अंक तालिका में ऊपर रहने वाली टीम आईपीएल खिताब जीत लेगी। लीग चरण के समापन के बाद गुजरात 10 जीत और चार हार सहित 20 अंक अर्जित कर तालिका में शीर्ष पर थी, जबकि चेन्नई आठ जीत, पांच हार और एक ड्रॉ सहित 18 अंक अर्जित करके दूसरे स्थान पर थी। मौसम विभाग के अनुसार, अहमदाबाद में सोमवार को बारिश के 10 प्रतिशत आसार हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम : डेवन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, बेन स्टोक्स, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान), शिवम दूबे, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, आरएस हैंगरगेकरबेंच तुषार देशपांडे, ड्वेन प्रिटोरियस, सुभ्रांशु सेनापति, शेख रशीद, अजिंक्य रहाणे , निशांत सिंधु, अजय जादव मंडल, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, आकाश सिंह, भगत वर्मा।
गुजरात टाइटंस की टीम : रिद्धिमान साहा, शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ, रवि श्रीनिवासन साई किशोर, जयंत यादव, विजय शंकर, अभिनव मनोहर, श्रीकर भरत, मोहित शर्मा, प्रदीप सांगवान, मैथ्यू वेड, ओडियन स्मिथ, शिवम मावी, दर्शन नालकंडे, उर्विल पटेल, दासुन शनाका।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।