IPL : उथप्पा, दुबे की विस्फोटक पारियों से चेन्नई ने बनाया 210 का विशाल स्कोर Social Media
खेल

IPL : उथप्पा, दुबे की विस्फोटक पारियों से चेन्नई ने बनाया 210 का विशाल स्कोर

चेन्नई सुपर किंग्स ने यहां गुरुवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आईपीएल 2022 के सातवें मैच में 20 ओवर में सात विकेट पर 210 रन का विशाल स्कोर बना लिया।

Author : News Agency, राज एक्सप्रेस

मुंबई। रॉबिन उथप्पा (50) के विस्फोटक अर्धशतक और शिवम दुबे (49) की तूफानी पारी की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स ने यहां गुरुवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आईपीएल 2022 के सातवें मैच में 20 ओवर में सात विकेट पर 210 रन का विशाल स्कोर बना लिया। टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की टीम ने शानदार शुरुआत के बलबूते बड़ा स्कोर खड़ा किया। उथप्पा ने ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते हुए पहली गेंद से ही लखनऊ के गेंदबाजों को आड़े हाथों लिया। रुतुराज गायकवाड़ हालांकि एक रन बना कर रन आउट हो गए।

28 के स्कोर पर गायकवाड़ का विकेट गिरने के बाद उथप्पा ने मोईन अली के साथ मिल कर पारी को उसी लय के साथ आगे बढ़ाया। दोनों बल्लेबाजों ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए दूसरे विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी की। उथप्पा हालांकि आठवें ओवर में रवि बिश्नोई की गेंद पर बड़ा शॉट मारने के चक्कर में पगबाधा आउट हो गए। 84 के स्कोर पर दूसरा विकेट गिरने के बाद मोईन ने जिम्मेदारी संभाली। वहीं दूसरे छोर से शिवम दुबे ने भी आक्रामक रुख दिखाया और तेजी से रन बटोरे।

106 के स्कोर पर मोईन के रूप में चेन्नई का तीसरा विकेट गिरा। इसके बाद दुबे ने अंबाती रायुडु के साथ पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 60 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। 166 के स्कोर रायुडु के आउट होने के बाद 189 के स्कोर पर दुबे ने भी अपना विकेट खो दिया। उन्होंने पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 30 गेंदों पर 49 रन बनाए और अर्धशतक से चूक गए। फिर अंत में कप्तान रवींद्र जडेजा और धोनी ने छोटी, लेकिन तूफानी पारियों के दम पर टीम को 210 के स्कोर पर पहुंचाया।

उथप्पा ने आठ चौकों और एक छक्के के सहारे 27 गेंदों पर 50, मोईन ने चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 22 गेंदों पर 35, रायुडु ने दो चौकों और दो छक्कों की बदौलत 20 गेंदों पर 27, जडेजा ने तीन चौकों के सहारे नौ गेंदों पर 17 और धोनी ने दो चौकों और एक छक्के के दम पर छह गेंदों पर 16 रन की तूफानी पारी खेली। धोनी ने अपनी पहली गेंद पर छक्का और आखिरी गेंद पर चौका मारा। लखनऊ की ओर से रवि बिश्नोई, आवेश खान और एंड्रयू टाय ने दो-दो विकेट लिए।

इस विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने भी ठोस शुरुआत की हैं। और बिना कोई विकेट खोए 6 ओवर में 55 रन बना लिए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT