IPL बनी दुनिया की दूसरी सबसे महंगी लीग Syed Dabeer Hussain - RE
खेल

IPL बनी दुनिया की दूसरी सबसे महंगी लीग, जानिए Top-5 लीग के बारे में

सोनी टीवी ने IPL के टीवी राइट्स 23,575 करोड़ रुपए और डिजिटल राइट्स 19,680 करोड़ रुपए में ख़रीदे हैं। इस तरह टीवी और डिजिटल राइट्स से BCCI को कुल 43,255 करोड़ रूपए की कमाई होगी।

Priyank Vyas

राज एक्सप्रेस। मंगलवार को दुनिया की सबसे मशहूर टी20 क्रिकेट लीग IPL के अगले पांच सीजन (2023 से 2027 तक) के लिए टीवी और डिजिटल राइट्स बिक चुके हैं। इस बारे में ट्वीट करते हुए BCCI सचिव जय शाह ने बताया कि Star India ने IPL के टीवी राइट्स 23,575 करोड़ रुपए और Viacom18 ने डिजिटल राइट्स 23,758 करोड़ रुपए में ख़रीदे हैं,जबकि भारतीय उपमहाद्वीप से बाहर के टीवी और डिजिटल राइट्स के लिए Viacom18 और Times Internet ने 1057 करोड़ रुपए की बोली लगाई। इस तरह टीवी और डिजिटल राइट्स से BCCI को कुल 48,390 करोड़ रूपए की कमाई होगी।

इस हिसाब से BCCI को IPL मैच का प्रसारण करने वाली कंपनी प्रति मैच 57.5 करोड़ रुपए देगी तो वहीं डिजिटल प्लेटफॉर्म पर हर मैच की स्ट्रीम के लिए BCCI को 48 करोड़ रुपए मिलेंगे। इस तरह से हर मैच के लिए BCCI को कुल 105.5 करोड़ रुपए मिलेंगे।

इसी के साथ IPL अब दुनिया की दूसरी सबसे महंगी लीग भी बन चुकी हैं। IPL ने इंग्लिश प्रीमियर लीग को पीछे छोड़ते हुए यह स्थान हासिल किया है। अब IPL से आगे सिर्फ अमेरिका की नेशनल फुटबॉल लीग है।

पांच सबसे महंगी लीग

नेशनल फुटबॉल लीग (NFL) :

अमेरिका की नेशनल फुटबॉल लीग को दुनिया की सबसे महंगी लीग का दर्जा प्राप्त है। NFL को हर मैच के ब्रॉडकास्ट राइट्स के लिए सर्वाधिक 133 करोड़ रुपए मिलते हैं।

नेशनल फुटबॉल लीग (NFL)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) :

भारत की T-20 लीग आईपीएल अब दुनिया की दूसरी सबसे महंगी लीग बन चुकी है। BCCI को IPL के हर मैच के ब्रॉडकास्ट राइट्स के बदले 105.5 करोड़ रुपए की कमाई होगी।

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)

इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) :

दुनिया की सबसे महंगी लीग की सूची में EPL अब दूसरे से तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। EPL को अपने हर मैच के ब्रॉडकास्ट राइट्स के लिए 86 करोड़ रूपए मिलते हैं।

इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL)

मेजर लीग बेसबॉल (MLB) :

अमेरिका की MLB दुनिया की चौथी सबसे महंगी लीग है। MLB को हर मैच के ब्रॉडकास्ट राइट्स के बदले 86 करोड़ रूपए की कमाई होती है।

मेजर लीग बेसबॉल (MLB)

नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (NBA) :

अमेरिका की NBA आखिरी नंबर पर आती है। NBA को अपने हर मैच के ब्रॉडकास्ट राइट्स के बदले 15.6 करोड़ रूपए की कमाई होती है।

नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (NBA)

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT