लखनऊ। जिम्बाब्वे के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और कप्तान एंडी फ़्लावर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नई फ़्रेंचाइजी लखनऊ के प्रमुख कोच होंगे। फ़्लावर, लखनऊ फ़्रेंचाइजी की ओर से नियुक्त किए गए पहले सपोर्ट स्टाफ़ हैं। लखनऊ फ़्रेंचाइजी का स्वामित्व आरपी संजीव गोएनका ग्रुप (आरपीएसजी) के पास है जो भारत के दिग्गज व्यापारियों में शुमार हैं।
संजीव गोएनका ने क्रिकइंफ़ो को बताया कि फ़्लावर का कऱार काफ़ी लंबा रहेगा, हालांकि उन्होंने यह नहीं कहा कि ये कितने सालों का होगा। प्रेस विज्ञप्ति में गोएनका ने कहा है कि फ़्लावर का चयन उनके बतौर खिलाड़ी करियर और साथ ही साथ कोचिंग करियर के शानदार अनुभवों की वजह से हुआ है, जहां उन्होंने अपनी एक अलग छाप छोड़ी है।
फ़्लावर ने कहा कि वह इस चुनौती के लिए तैयार हैं और इस दौरान वह कुछ अच्छा और सफल करने की कोशिश करेंगे। लखनऊ फ़्रेंचाइजी उन दो नई टीमों में से एक है जो इस सीजन आईपीएल में जुड़ी हैं, लखनऊ के अलावा दूसरी फ़्रेंचाइजी अहमदाबाद है।
हालांकि आईपीएल में फ़्लावर के लिए ये कोई नई चुनौती नहीं होगी। पंजाब किंग्स के साथ भी वह दो सत्रों के लिए बतौर सहायक कोच अपनी सेवा दे चुके हैं। 2020 आईपीएल से पहले उन्होंने पंजाब के साथ कऱार किया था। फ़्लावर का कोचिंग करियर किसी से छिपा नहीं है, हर फॉर्मेट में वह कई टीमों को अपनी सेवा दे चुके हैं। वह तब इंग्लैंड के साथ ही थे जब इंग्लिश टीम ने टेस्ट क्रिकेट में अपना वर्चस्व स्थापित करते हुए नंबर 1 की कुर्सी भी अपने नाम की थी। साथ ही साथ 2010 में वह पॉल कॉलिंगवुड की उस टीम के साथ भी जुड़े रहे थे जिसने 2010 वर्ल्ड टी20 जीतते हुए इंग्लैंड को पहली बार किसी आईसीसी ट्रॉफ़ी का चैंपियन बनाया था।
12 सालों तक इंग्लैंड के साथ अलग-अलग फॉर्मेट में अपनी कोचिंग की सेवा देने वाले फ़्लावर ने 2019 में इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के साथ अपना कऱार खत्म किया था। इसके पीछे की वजह यही थी कि वह टी20 फ़्रेंचाइजी कोचिंग में हाथ आजमाना चाहते थे, जहां अब तक वह क़ामयाबी के झंडे गाड़ते गए हैं। वह मुल्तान सुल्तान्स के भी कोच रहे जिसने इसी मार्च में पहली बार पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) का ख़िताब अपने नाम किया। उनकी कोचिंग के अंदर ही सेंट लूसिया लगातार दो साल से कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) के फ़ाइनल में पहुंचती आ रही है। हाल ही में फ़्लावर टी20 विश्वकप के दौरान अफग़़ानिस्तान क्रिकेट टीम के भी सलाहकार कोच थे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।