हाइलाइट्स:
मुंबई इंडियंस के अलावा कोई टीम नहीं हुई बाहर।
चेन्नई को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए जीतने होंगे सभी मैच।
पंजाब, दिल्ली और बेंगलुरु दूसरी टीमों पर निर्भर।
IPL 2024: IPL 2024 में अब टीमें क्वालिफिकेशन के नजदीक पहुंचती जा रही है। पॉइंट्स टेबल पर टॉप-4 की जद्दोजहद शुरु हो गई है। मुंबई इंडियंस के अलावा अभी कोई टीम बाहर नहीं हुई है। कोई टीम अभी क्वालीफाई भी नहीं कर पाई है। हालांकि कुछ टीमें अभी से दूसरी टीमों पर क्वालिफिकेशन के लिए निर्भर हो गई है। ऐसे में जानते हैं कि कौनसी टीमों के टॉप-4 में आने के कितने चांस बनते है-
राजस्थान रॉयल्स
पॉइंट्स टेबल पर 16 अंकों के साथ सबसे ऊपर काबिज राजस्थान रॉयल्स की टीम ऑलमोस्ट प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। IPL में आमतौर पर 16 अंकों को क्वालिफिकेशन का बेंचमार्क माना जाता है। राजस्थान की टीम एक और जीत के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। RR ने सीजन में अपने 10 में से सिर्फ 2 मैच हारे हैं। टीम का रन रेट भी अच्छा है।
ऐसे में RR अपने आने वाले चारों मैचों में जीत के साथ ना सिर्फ क्वालिफाई बल्कि पहले पायदान पर लीग स्टेज का सफर खत्म करना चाहेगी। राजस्थान को अपने अगले मुकाबले दिल्ली कैपिटल्स, चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के विरुद्ध खेलने हैं।
कोलकाता नाइट राइडर्स
कोलकाता नाइट राइडर्स 10 मैचों में 7 जीत और 3 हार के साथ पॉइंट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर है। 14 पॉइंट्स के साथ यह टीम भी क्वालिफिकेशन के बहुत करीब पहुंच चुकी है। सिर्फ एक और जीत के साथ टीम के 16 अंक हो जाएंगे। अपने बचे हुए 4 में से टीम 3 मैच भी जीत जाती है, तो 20 अंकों के साथ टीम नंबर-2 का स्पॉट पक्का कर लेगी। KKR का नेट रन रेट भी अभी सबसे ज्यादा है। टीम को इसका भी फायदा मिलेगा। KKR के बचे हुए मैच लखनऊ सुपरजायंट्स, मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के साथ हैं।
लखनऊ सुपरजायंट्स
लखनऊ सुपर जायंट्स के 10 में से 6 मैचों में जीत के साथ पॉइंट्स टेबल पर 12 अंक है। 2 मुकाबले जीतकर टीम 16 पॉइंट के बेंचमार्क तक पहुंच जाएगी। हालांकि 16 अंकों तक हैदराबाद, चेन्नई और दिल्ली की टीमें भी पहुंच सकती है। ऐसे में LSG को खुद को सुरक्षित करने के लिए, कम-से-कम 4 में से 3 मैच जीतने होंगे। अपने सभी मैच बड़ी मार्जिन से जीतकर लखनऊ टॉप-2 में भी आ सकती है, क्योंकि टीम का एक मुकाबला केकेआर से भी है। केकेआर को हराकर और उनसे बेहतर रन रेट रखकर लखनऊ टॉप-2 में आ सकती है।
सनराइजर्स हैदराबाद
लखनऊ की तरह हैदराबाद के भी पॉइंट्स टेबल पर 10 में से 6 जीत के साथ 12 अंक है। SRH के लिए भी क्वालिफिकेशन का गणित लखनऊ जैसा ही है। हालांकि इन दोनों टीमों का एक मुकाबला आपस में भी है, ऐसे में दोनों टीमें अपने सभी मुकाबले नहीं जीत सकती। इन दोनों टीमों को ही अपनी पोजिशन से हटाकर नीचे की टीमें क्वालीफाई कर सकती है। सनराइजर्स हैदराबाद को अपने आने वाले चार मुकाबले मुंबई इंडियंस, लखनऊ सुपर जायंट्स, गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के साथ खेलने हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स
CSK की टीम अभी टॉप-4 में नहीं है, पर यह अभी भी अपने सभी मैच जीतकर आराम से क्वालीफाई कर सकती है। टीम के 10 मैचों में 5 जीत के साथ 10 अंक है। अगर टीम अपने सभी मुकाबले जीत जाती है, तो आराम से क्वालीफाई कर लेगी। लखनऊ और हैदराबाद के बीच का मैच चेन्नई के लिए बहुत जरूरी होगी। इसमें जो भी टीम हारेगी, उसकी जगह चेन्नई टॉप-4 में आ सकती है। हालांकि अगर टीम अपना कोई भी मुकाबला हारती है, तो उसका क्वालिफिकेशन ऊपर की टीमों की जीत-हार पर निर्भर होगा।
दिल्ली कैपिटल्स
दिल्ली कैपिटल्स की क्वालिफिकेशन की उम्मीदें ऊपर की टीमों की जीत-हार पर निर्भर करती है। टीम के अभी 11 मैचों में 5 जीत के साथ 10 अंक है। अगर टीम अपने सभी मैच जीते, तो 16 अंक तक पहुंच जाएगी। लखनऊ और हैदराबाद अगर अपने 2-2 मैच हार जाती है, चेन्नई 1 और कोलकाता अगर 3 मैच हार जाती है, तो इन टीमों के भी 16 अंक होंगे। ऐसे में बेहतर रन रेट के साथ DC क्वालीफाई कर सकती है। दिल्ली कैपिटल्स के अगले 3 मैच राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपरजायंट्स से होने वाले हैं।
पंजाब किंग्स
PBKS के 10 मैचों में 4 जीत के साथ 8 अंक है। IPL 2024 के कैलकुलेशन के हिसाब से तो अभी यह टीम भी बाहर नहीं हुई है। टीम अपने सभी 4 मैच जीतकर 16 अंक तक पहुंच जाएगी। ऐसे में इसकी क्वालिफिकेशन की उम्मीदे भी दिल्ली की ही तरह कोलकाता, हैदराबाद, लखनऊ और चेन्नई की जीत-हार पर निर्भर है। हालांकि टीम अपने पिछले 2 मैच जीतकर आ रही है और अच्छे फॉर्म में है। पंजाब किंग्स के आखिरी 4 मुकाबले चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद से है।
गुजरात टाइटंस
गुजरात टाइटंस के भी क्वालिफिकेशन के चांस पंजाब किंग्स जैसे ही है। टीम ने 10 में से 4 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल पर 8 अंक हासिल किये हैं। अगर आज आरसीबी से होने वाले मैच में GT हार जाती है, तो उसका क्वालीफाई करना मुश्किल होगा। अगर टीम अपने सभी मैच जीतती है, तो 16 अंक तक पहुंच जाएगी। ऐसे में बेहतर रन रेट के साथ टॉप-4 में क्वालीफाई कर सकती है। गुजरात के आने वाले मुकाबले आरसीबी, चेन्नई सुपर किंग्स, केकेआर और सनराइजर्स हैदराबाद से है।
मुंबई इंडियंस
मुंबई इंडियंस अभी इस सीजन की इकलौती टीम है, जो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। टीम ने अभी तक खेले 11 मैचों में सिर्फ 3 जीते हैं। पॉइंट्स टेबल पर मुंबई के 6 अंक है। टीम अगर अपने बचे हुए सभी मुकाबले जीत भी जाती है, तो 12 से ज्यादा अंकों तक नहीं पहुंच पाएगी। हालांकि मुंबई के अगले मुकाबले टॉप-4 में काबिज सनराइजर्स हैदराबाद, कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स से है। इन टीमों को हराकर मुंबई प्लेऑफ की लड़ाई इंटरेस्टिंग बना सकती है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के 10 मैचों में 3 जीत के साथ 6 अंक है। टीम अपने बचे हुए 4 मैच जीतने पर 14 अंकों तक पहुंच पाएगी। हालांकि फिर भी उसे क्वालीफाई करने के लिए ऊपर की टीमों पर निर्भर रहना होगा। अगर कोलकाता, लखनऊ, चेन्नई, दिल्ली, गुजरात और पंजाब भी 14 अंक पर रहती हैं, तो ही RCB क्वालीफाई कर पाएगी। एक भी मैच हारने पर टीम रेस से बाहर हो जाएगी। आरसीबी के अगले मैच गुजरात टाइटंस, पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल और चेन्नई सुपर किंग्स से है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।