आरसीबी के लिए प्लेऑफ में जाने का आखिरी मौका Syed Dabeer Hussain - RE
खेल

IPL 2022 : आरसीबी के लिए प्लेऑफ में जाने का आखिरी मौका

आरसीबी के पास चोटी की टीम गुजरात टाइटंस के खिलाफ यहां वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले अपने आखिरी लीग मुकाबले में प्लेऑफ में जगह बनाने की उम्मीदों के लिए आखिरी मौका होगा।

News Agency

मुम्बई। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के पास चोटी की टीम गुजरात टाइटंस के खिलाफ यहां वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले अपने आखिरी लीग मुकाबले में प्लेऑफ में जगह बनाने की उम्मीदों के लिए आखिरी मौका होगा। बेंगलुरु के लिए 20 अंक बना चुकी गुजरात टीम के खिलाफ यह कारनामा करना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा, लेकिन टी20 में कुछ भी संभव है।

बेंगलुरु 13 मैचों में सात जीत और 14 अंकों के साथ तालिका में पांचवें स्थान पर है। इस मुकाबले में जीत से ही आरसीबी का कुछ काम बनेगा । जीत से उसके 16 अंक हो जाएंगे लेकिन अन्य टीमें भी 16 अंकों पर हैं और ऐसी स्थिति में नेट रन रेट की अहम् भूमिका रहेगी। आरसीबी का रन रेट माइनस में है जो अंत में उसके लिए घातक साबित हो सकता है।

आरसीबी के आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल इस सीज़न में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और 30 या उससे अधिक के कई स्कोर बना चुके हैं। हालांकि उनसे टीम को अब भी एक वैसी पारी की दरकार है, जिससे वह मैच का रूख पलट दें। मैक्सवेल ने इस सीज़न में 228 रन बनाने के साथ-साथ ही पांच विकेट लिए हैं। फिल्डिंग में भी वह शानदार रहे हैं और उनके नाम चार कैच व दो रन आउट है।

गुजरात के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का वानखेड़े स्टेडियम के साथ प्रेम संबंध इस सीज़न में भी जारी है। उन्होंने यहां तीन मैचों में नौ के अविश्वसनीय स्ट्राइक रेट से आठ विकेट लिए हैं। कुल मिलाकर उन्होंने यहां नौ टी20 मैचों में 18 विकेट लिए हैं। बेंगलुरु के खिलाफ भी उनका रिकॉर्ड शानदार है और उन्होंने 2019 के बाद से इस टीम के खिलाफ सात मैचों में दस विकेट लिए हैं।

बेंगलुरु के विकेटकीपर दिनेश कार्तिक इस सीजन में सर्वश्रेष्ठ फिनिशरों में से एक रहे हैं। उन्होंने 13 मैचों में 192.56 के स्ट्राइक रेट से 285 रन बनाए। वानखेड़े स्टेडियम में उनके अंतिम पांच स्कोर 30*(8), 66*(34), 44*(23), 25(24) और 40(24) के हैं।

बेंगलुरु के स्पिनर वनिंदु हसरंगा 13 मैचों में 23 विकेट लेकर इस साल के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं। पिछली बार जब वह वानखेड़े स्टेडियम पर खेले थे, तो उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ 4-1-18-5 के आंकड़े पेश किए थे।

वानखेड़े स्टेडियम में तेवतिया ने 11 टी20 पारियों में 55.20 के औसत और 158.62 के स्ट्राइक रेट से 276 रन बनाए हैं। इस सीजन में उनके प्रमुख दो स्कोर 40*(21) और 40*(24) के हैं।

मध्य प्रदेश के इस युवा खिलाड़ी रजत पाटीदार ने इस साल बेंगलुरु के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने पांच मैचों में 32.60 के औसत और 133.60 के स्ट्राइक रेट से 163 रन बनाए हैं। गुजरात के खिलाफ पिछले मुकाबले में उन्होंने अपने आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक लगाते हुए 32 गेंदों में 52 रन बनाए थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT