राज एक्सप्रेस। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाक ने कहा है कि कोरोना वायरस के कारण जुलाई 2021 तक स्थगित हुए टोक्यो ओलंपिक से होने वाले नुकसान के भुगतान के लिए आईओसी 80 करोड़ डॉलर ( लगभग छह अरब रुपये) की मदद देगी।
कोरोना वायरस के कारण आईओसी और आयोजक जापान सरकार ने टोक्यो ओलंपिक को अगले साल जुलाई तक स्थगित कर दिया था। टोक्यो ओलम्पिक को इस वर्ष 24 जुलाई से होना था। आईओसी की टेलीकॉन्फ्रेंस के जरिये हुई गुरूवार को हुई बैठक में 80 करोड़ डॉलर की मदद देने का प्रस्ताव पारित किया गया।
आईओसी के अध्यक्ष थॉमस बाक ने दी जानकारी
बाक ने कहा, ''हमने फैसला लिया है कि खेलों को आयोजित कराने के लिए हमारी जिम्मेदारी के तौर पर हम 80 करोड़ डॉलर की मदद देंगे।"
उन्होंने कहा कि 65 करोड़ डॉलर की मदद टोक्यो ओलंपिक के आय़ोजकों को ओलंपिक स्थगित होने के कारण होने वाले नुकसान की भरपाई के तौर पर दी जायेगी। जबकि 15 करोड़ डॉलर अंतरराष्ट्रीय खेल महासंघों, राष्ट्रीय ओलंपिक समिति और आईओसी के मान्यता प्राप्त संगठनों को दिए जाएंगे।
इस बात का भी हुआ फैसला
बैठक में यह भी फैसला लिया गया कि इस वर्ष टोक्यो ओलंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह से पहले आयोजित होने वाला 136वां आईओसी सत्र, अब 17 जुलाई को आयोजित किया जाएगा। जिसका लाइव प्रसारण होगा।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।