IOA Ad Hoc Committee Formed For Operation Of WFI Raj Express
खेल

IOA Ad Hoc Committee : IOA ने WFI के संचालन के लिए बनाई तदर्थ समिति

IOA Ad Hoc Committee Formed For Operation Of WFI : लगातार विवादों में चल रहे WFI अध्यक्ष संजय सिंह समेत उनकी पूरी टीम को खेल मंत्रालय ने निलंबित कर दिया था।

gurjeet kaur

हाइलाइट्स :

  • WFI अध्यक्ष समेत पूरी टीम कर दी गई थी निलंबित।

  • अब से IOA तदर्थ समिति संभालेगी WFI के कार्य।

  • नियम विरुद्ध खेल प्रतियोगिता कराने पर लिया गया था निर्णय।

नई दिल्ली। भारतीय ओलंपिक संघ (Indian Olympic Association) ने रेसलिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया यानि WFI के संचालन के लिए तदर्थ समिति बना ली है। भूपेंद्र सिंह बाजवा इस तदर्थ समिति के अध्यक्ष बनाए गए हैं। पिछले दिनों खेल मंत्रालय ने WFI की नवनिर्वाचित टीम को नियमों के उल्लंघन के चलते निलंबित कर दिया था। खेल मंत्रालय ने WFI के कार्यसंचालन के लिए भारतीय ओलंपिक संघ को तदर्थ समीति बनाने के लिए निर्देश दिया था।

भारतीय ओलंपिक संघ ने डब्ल्यूएफआई के संचालन की निगरानी के लिए तदर्थ समिति का गठन किया है। यह समिति एथलीट चयन, अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए एथलीटों के लिए प्रविष्टियां जमा करना, खेल गतिविधियों का आयोजन करना, बैंक खातों को संभालना, वेबसाइट का प्रबंधन और अन्य संबंधित जिम्मेदारियां संभालेगी।

IOA Ad Hoc Committee For WFI

क्यों हुई WFI की टीम निलंबित :

लगातार विवादों में चल रहे WFI अध्यक्ष संजय सिंह समेत उनकी पूरी टीम को खेल मंत्रालय ने निलंबित कर दिया था। नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय सिंह द्वारा इस वर्ष के अंत से पहले उत्तरप्रदेश के नंदिनी नगर के गोंडा क्षेत्र में अंडर-15 और अंडर-20 राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के आयोजन की घोषणा की गई थी। इसके बाद केंद्रीय खेल मंत्रालय ने भारतीय कुश्ती महासंघ की नवनिर्वाचित संस्था को निलंबित करने का निर्णय लिया था।

WFI के निलंबन पर खेल मंत्रालय ने हवाला दिया था कि, नवनिर्वाचित निकाय के अध्यक्ष - संजय कुमार सिंह ने 21 दिसंबर को घोषणा की कि, जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं इस साल के अंत से पहले शुरू होंगी। मंत्रालय ने विस्तार से बताया कि यह नियमों के खिलाफ है और कम से कम 15 दिन के नोटिस की जरूरत है ताकि पहलवान तैयारी कर सकें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT