हाइलाइट्स :
पीसीबी ने पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक को मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया।
इंजमाम-उल-हक दूसरी बार मुख्य चयनकर्ता बने है।
इंजमाम-उल-हक 2016 से 2019 के बीच भी पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता रह चुके हैं।
अफगानिस्तान के खिलाफ 22 अगस्त से होने वाली एकदिवसीय श्रृंखला के लिए टीम चुनेंगे।
लाहौर। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक को दूसरी बार मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने सोमवार को एक ट्वीट के जरिए इसकी पुष्टि की। यह पद पिछले महीने हारून रशीद के इस्तीफा देने के बाद से खाली पड़ा था। इंजमाम इससे पहले 2016 से 2019 के बीच भी पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता रह चुके हैं। दूसरे कार्यकाल में उनकी पहली ज़िम्मेदारी अफगानिस्तान के खिलाफ 22 अगस्त से होने वाली एकदिवसीय श्रृंखला के लिये टीम चुनना होगा।
अफगानिस्तान का सामना करने के बाद पाकिस्तान सितंबर में एशिया कप खेलेगी, जिसके फौरन बाद टीम पांच अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच होने वाले एकदिवसीय विश्व कप के लिये भारत आयेगी। इंजमाम 10 अगस्त को एक संवाददाता सम्मेलन में अफगानिस्तान श्रृंखला और एशिया कप के लिये स्क्वाड की घोषणा करेंगे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के नियमों के अनुसार, पाकिस्तान को 28 सितंबर तक विश्व कप के लिये अंतिम स्क्वाड घोषित करनी होगी।
उल्लेखनीय है कि इंजमाम को पिछले हफ्ते मोहम्मद हफीज के साथ पीसीबी की क्रिकेट तकनीकी समिति में नियुक्त किया गया था, जिसके प्रमुख मिस्बाह-उल-हक हैं। तकनीकी समिति का एक काम राष्ट्रीय चयन समिति की नियुक्ति करना था, हालांकि पीसीबी ने कहा कि मुख्य चयनकर्ता की नियुक्ति का निर्णय बोर्ड के अध्यक्ष जका अशरफ ने लिया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।