हाइलाइट्स :
सैयद मुश्ताक अली ट्राफी 2023।
पंजाब ने उत्तर प्रदेश को पांच विकेट से हराया।
उत्तर प्रदेश मुकाबले से बाहर हो गया है।
मोहाली। रिंकू सिंह (33 गेंदो पर 77 रन नाबाद) और समीर रिजवी (29 गेंदों पर 42 रन नाबाद) की आतिशी पारी के बावजूद उत्तर प्रदेश गुरुवार को सैयद मुश्ताक अली ट्राफी के क्वार्टर फाइनल में पंजाब से पांच विकेट से हार कर मुकाबले से बाहर हो गया। पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आई एस बिंद्रा स्टेडियम पर उत्तर प्रदेश पहले बल्लेबाजी करते हुये एक समय 11 ओवर में तीन विकेट पर 53 रन बना कर संघर्ष कर रहा था मगर रिंकू और समीर की जोड़ी ने अगले नौ ओवर में 116 रन जोड़ कर 169 रन का चुनौती पूर्ण लक्ष्य खड़ा कर लिया। दोनो अंत तक आउट नहीं हुये।
जवाब में मेजबान टीम ने विजय लक्ष्य 19.1 ओवर में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया और पांच विकेट से जीत के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। पंजाब की जीत के नायक नेहाल बढेरा (39 गेंद पर 52 रन) और सनवीर सिंह (13 गेंद पर 35 रन नाबाद) बने। बढेरा को प्लेयर आफ द मैच चुना गया। यूपी की तरह पंजाब के भी तीन विकेट मात्र 14 रन पर ढेर हो गये थे मगर अनमोल प्रीत सिंह (43) ने बढेरा के साथ मिल कर पारी को संवारा और स्कोर को 86 रनों पर पहुंचाया। उत्तर प्रदेश के मोहसिन खान ने 34 रन पर तीन विकेट हासिल किये जबकि भुवनेश्वर कुमार को 22 रन खर्च करने पर दो विकेट मिले।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।